BN बांसवाड़ा न्यूज़ – घर में पैकेट बनाकर बेचती थी 6 बहने 4 गिरफ्तार 790 पुड़िया 186.4 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त कीमत 50 लाख। प्रतापगढ़ से लाते थे ब्राउन शुगर इंदिरा कॉलोनी स्थित मकान में छापेमारी हिस्ट्रीशीटर भाई व दो बहने फरार। ब्राउन शुगर की छोटी – छोटी पुड़िया बनाकर शहर के आलावा गढ़ी और परतापुर – प्रतापगढ़ में युवाओ तक पहुंचाई जा रही थी। रेड के दौरान ब्राउन शुगर को पुडियो में पैक करते हुए जीनत खान,अंजुम ,कायनात ,तबस्सुम खान ,को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि मल्लिका ,परवीन ,भाई अली खान फरार है। दरअसल पुलिस को मुखबिरी मिली थी इंदिरा कॉलोनी की 36 वर्षीय जीनत खान पुत्री सलीम अहमद उसकी बहन 31 वर्षीय अंजुम पत्नी समीर खान 23 वर्षीय कायनात और तबस्सुम पत्नी जावेद खान के साथ मिलकर प्रतापगढ़ से ब्राउन शुगर मंगवाई है। जिसे जीनत के घर में पुडियो में पैकिंग कर रही है डीएसपी सूर्यवीरसिंह के सुपरविजन में 11 पुलिस कर्मियों की टीम रेड करने के लिए जीनत के घर पहुंची। पुलिस का जाब्ता आते देख तबस्सुम दौड़कर घर का दरवाजा बंद करने लगी। लेकिन महिला पुलिस कर्मियों ने तबस्सुम को पकड़ लिया भीतर हॉल में पुलिस टीम पहुंची तो जीनत ,अंजुम ,और कायनात ,पुडियो में ब्राउन शुगर पैकिंग कर रही थी। प्रतापगढ़ के आशिफ ने की थी बड़ी खेप सप्लाई। कार्यवाई ,20 साल की सजा 3 लाख जुर्माने का प्रावधान एनडीपीएल एक्ट के मुताबिक मादक पदार्थो की मात्रा के तीन तरह की होती है इसमें स्मॉल मीडियम और कॉर्मशियल कॉर्मशियल में 50 ग्राम या इससे अधिक मात्रा होती है आरोपियों के पास जितनी मात्रा में ब्राउन शुगर मिली हे वह कॉर्मशियल मात्रा है इस पर 20 साल की सजा और 3 लाख जुर्माने का प्रावधान है। पुलिस ने सप्लाई में इस्तेमाल दो कार और एक बाइक भी जब्त की है।
बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी की रिपोर्ट -बांसवाड़ा विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंदारेश्वर द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में किया जाने वाले विद्या...