बांसवाड़ा जिला कलेक्टर प्रकाशचंद्र ने लालड़ी उपवन का शुभारंभ-किया, डॉ रक्षा सराफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड अम्बेसेडर के साथ
नव घोषित संभाग बांसवाड़ा में संकल्प सेवा समिति के तत्वाधान में जिला कलेक्टर प्रकाश शर्मा ने जिले के पर्यटक स्थल केंद्र कागदी पिकअप में लाडली उपवन का भव्य लोकार्पण किया, जिसमें 0 से 14 वर्ष उम्र की 551 बालिकाओं के परिवारों द्वारा 551 नये पौधे लगाकर कार्यक्रम को नया रूप दिया गया। इस मौके पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड अम्बेसेडर डॉ. रक्षा सराफ ने बेटियों के द्वारा लगाये पौधों को समाज की बेटियों से जोड़कर संदेश दिया,
कि पोधा और बेटियां दोनो एक जैसे है,जिसको जितना सींचे उतना सुंदर परिणाम समाज को मिलेगा। जिला कलेक्टर प्रकाश शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ पियूषा कंसारा द्वारा प्रथम पौधा लगवाकर किया, तत्पश्चात अपने उदबोधन में उन्होंने जिले में चल रहे पर्यावरण जागरूकता की संकल्प सेवा समिति द्वारा चलाई जा रहें कार्यो की सराहना करते हुए कार्यकर्ताओ को उपरणा पहनाकर सम्मानित किया, और नए सम्भाग बांसवाड़ा की प्राकृतिक सुंदरता को पर्यटन केंद्र के रूप में वैश्विक पटल पर ले जाने में यहां के पर्यावरण प्रेमी लोगो के सहयोग को श्रेय दिया। कार्यक्रम में स्वस्ति वाचन के पश्चात बेटियों के हाथों से पौधे लगवाने में जिले के भिन्न भिन्न समुदाय के लोगो ने अपनी उपस्थिति दी व शहर के चेन ,अमन की दुआ मांगी।
इस मौके पर हर घर पौधा अभियान की चर्चा करते हुए संस्थान के सौरभ रावल ने बताया कि पर्यावरण को केंद्र में रखते हुए ही विकास होता है, वही स्थिर विकास माना जाता है। कार्यक्रम में समाजसेवी भरत कंसारा
प्रीति कुलश्रेष्ठ, स्थानीय पार्षद चंदा डामोर, अरविंद डामोर, डॉक्टर रवि चौपड़ा, भाविक श्रीमाली, सपना फाउंडेशन के विश्वंभर मेघवाल ,चार्मी भट्ट,, स्वप्निल कुलश्रेष्ठ , शैलेंद्र सराफ़, प्रसंग सराफ़ ,रोमा कंसारा, समाजसेवी सोनू अग्रवाल, डॉक्टर प्रियंका कटारा, किशोर सावरीया, ब्रिजल भट्ट, हरीश व्यास एवं शहर के अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी, नगर परिषद बांसवाड़ा ,माही विभाग के अनिल गुप्ता, SDM प्रकाश रेगर , jen रोहित आदि मौजूद रहें, कार्यक्रम का संचालन भाविक श्रीमाली ने एवं आभार समाजसेवी भरत कंसारा ने किया।