विश्व शांति महायज्ञ एवं शोभा यात्रा के साथ सिद्धचक्र विधान का समापन।

0
113
57660990 93ba 4f10 a5e7 7e20b01cd1ee
57660990 93ba 4f10 a5e7 7e20b01cd1ee
blob:https://web.whatsapp.com/36c84f3a-b315-4bd0-96f4-ef3b180d1b66

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – अष्टानिका का महापर्व के उपलक्ष में महिला मंडल द्वारा आयोजित सिद्धचक्र विधान का आयोजन किया गया था आठ दिवसीय इस कार्यक्रम में आज समापन के अवसर पर प्रातः 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर 1008 भगवान समवशरण मंदिर, सुखोदय नसिया जी मैं विशेष शांति धारा अभिषेक के बाद आदिनाथ मंदिर मैं विद्यानाचार्य रमेश चंद्र गांधी के मंत्रोच्चारण के साथ विश्व शांति महायज्ञ की हवन की आहुतियां दी गई एवं बड़ी भक्ति भाव से पूजन की गई पूजन के पश्चात श्रीजी को गन गोटी में विराजमान कर विशाल शोभायात्रा बैंड बाजों के साथ नगर भ्रमण को निकली जगह जगह श्रीजी अगवानी की गई एवं घर के बाहर रंगोली सजाई गई, महिलाएं केसरिया वस्त्रों में एवं पुरुष सफेद वस्त्रों में एवं जैन पाठशाला के छात्र जैन ध्वज के साथ गरबा नृत्य करते हुए बड़े भक्ति भाव से समवशरण मंदिर पहुंचे वहां से शोभायात्रा तालाब बस स्टैंड होते हुए पुनः आदिनाथ मंदिर जी पहुंचकर शोभा यात्रा का विसर्जन हुआ इस अवसर पर आज उपवास करने वाले हेमा पंचोरी ,सुषमा पंचोली, दृष्टि नानावटी का समाज द्वारा दुपट्टा उड़ा कर श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया आज के ही दिन वीर शासन जयंती पर्व पर गांधी मंजुला अजीत गांधी द्वारा जिनवाणी बोली के माध्यम से भेंट की गई एवं पंचोरी दीपक कुमार अमृत लाल महावीर ट्रेडर्स संदीप पंचोरी द्वारा बोली के माध्यम से हवन की आहुतिया दी गई सोधर्मेंद्र इंद्र रतनलाल गांधी, कुबेर इंद्र रमनलाल जैन द्वारा अल्पाहार करवाया गया इस अवसर पर महिला मंडल अध्यक्षा विमला पंचोली नवयुग मंडल अध्यक्ष मुकेश गांधी, भरत पंचोली ने सब का आभार प्रकट किया उक्त जानकारी जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी द्वारा दी गई।

8f1c0d2c d0dd 4e89 90dd 50ea50aef309
8f1c0d2c d0dd 4e89 90dd 50ea50aef309
https://banswaranews.in/wp-content/uploads/2022/10/1.512-new-1-scaled.jpg

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here