इस युवक को पहचाने यहाँ बेहोश हालत में पुराने बस स्टेण्ड पर सड़क किनारे घंटो पड़ा हुवा था ,मुंह में झाग भी आ रहे थे ,मगर चिंता की कोई बात नहीं इसे इलाज हेतु सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी बांसवाड़ा न्यूज़ चैनल एवं विकेश मेहता समाज सेवक ने महात्मा गाँधी अस्पताल बांसवाड़ा में इलाज़ हेतु भर्ती करवा दिया है ,कृपया परिजन हालचाल जाने और जाकर मिले , हालत अब खतरे से बाहर है ,
मानवता शायद खत्म होती जा रही है या लोगों के दिलो में है क़ानूनी पूछताछ का डर, जी हा कुछ ऐसा ही दुखभरा नज़ारा देखने को मिला बांसवाड़ा के पुराने बस स्टेण्ड पर रुपाली पान सेंटर के पास, एक युवक घंटो से सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पड़ा हुवा था, मुंह में झाग भी आ रहे थे, मानव जाति लोग भी देखते हुवे जा रहे थे ,मगर किसी ने भी मानवता के नाते ना ही रुक कर देखा ,नाही 108 पर एम्बुलेंस को कॉल करने की तकलीफ की ,जैसे ही बांसवाड़ा न्यूज़ चैनल सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी ने देखा , फोरन 108 नंबर पर काल किया ,और फिर समाज सेवक विकेश मेहता को भी सूचना दी ,तो विकेश मेहता भी फ़ौरन हमेशा की तरह मानव सेवा हेतु मदद को पहुंचे , घटना स्थल पर ,
10 मिनिट में एम्बुलेंस पहुंची शीघ्र , मगर यहाँ भी एक जनाब तो कार खड़ी आराम से डिक्की में सामान रख रहे थे ,एम्बुलेंस आने भी कोई चिंता नहीं दोबारा फिर पलटे कही कार की डिक्की खुली तो नहीं रह गई , खैर एम्बुलेंस कर्मियों , मिर्ज़ा हिंदुस्तानी एवं विकेश मेहता ने बेहोश पड़े युवक को महात्मा गाँधी चिकित्सालय पहुंचाया उपचार हेतु , और फिर अस्पताल पहुंचकर भी अनजान गुमनाम युवक का हाल जाना , जहा पर नर्सिंग ऑफिसर रामलाल डामोर बेहोश युवक के मुंह के झाग साफ़ कर उपचार करते दिखाई दिए , पूछने पर कहा समय रहते अस्पताल लाया गया सौ इसलिए अब हालत ठीक है खतरे से बाहर है