दलित युवक पर किया पेशाब, भाजपा के विधायक शुक्ला ने, मानवता की सारी हदे पार इन्सानियत हुई शर्मशार,

0
280
f
f

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाले आरोपी प्रवेश शुक्ला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सीधी पुलिस ने मंगलवार देर रात आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। इस मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने का निर्देश दिया था। पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।आरोपी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के खिलाफ केस ,सीधी जिले के एएसपी अंजू लता पटेल ने बताया कि आरोपी प्रवेश शुक्ला को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ चल रही है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जल्द ही जाएगी। इससे पहले आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ बहारी थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 504 और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। इसमें अश्लील हरकतें और शांति भंग करने के लिए जानबूझकर अपमान करने की धाराएं लगाई गई है।वायरल वीडियो से मची सनसनी, सियासत गरमाई। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति जमीन पर बैठा है। वहीं करीब खड़ा व्यक्ति उस पर पेशाब कर रहा है। वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि जमीन पर बैठा व्यक्ति दहशत में है। पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद तेजी से कार्रवाई करे हुए देर रात आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी युवक के खिलाफ एनएसए आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ एनएसए लगा दिया गया है। प्रवेश शुक्ला भारतीय युवा मोर्चा का उपाध्यक्ष भी बताया गया है। वहीं प्रवेश शुक्ला बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि भी बताया गया है। हालांकि केदारनाथ शुक्ला ने प्रवेश शुक्ला के प्रतिनिधि होने की खबरों का खंडन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here