BN बांसवाड़ा न्यूज़ – हैदराबाद ,भाजपा मुख्यालय में तेलंगाना विधानसभा चुनाव सहित अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन किया जाएगा। भाजपा अध्यक्ष नड्डा दक्षिणी राज्यों सहित अन्य 11 राज्यों के भाजपा अध्यक्षों के साथ मुलाकात करेंगे। पार्टी नेताओं ने बताया कि बैठक कैमरे के सामने की जाएगी।हैदराबाद स्थित भाजपा मुख्यालय में 11 राज्यों के भाजपा अध्यक्षों के साथ बैठक की जाएगी। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान भाजपा तेलंगाना अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार और चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर भी उपस्थित रहेंगे। कैमरे के सामने होगी बैठक भाजपा मुख्यालय में तेलंगाना विधानसभा चुनाव सहित अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन किया जाएगा। भाजपा अध्यक्ष नड्डा दक्षिणी राज्यों सहित अन्य 11 राज्यों के भाजपा अध्यक्षों के साथ मुलाकात करेंगे। पार्टी नेताओं ने बताया कि बैठक कैमरे के सामने की जाएगी। दक्षिणी राज्यों की सत्ता में हस्तक्षेप करने के लिए भाजपा तेलंगाना को महत्वपूर्ण मान रही है और इसलिए हैदराबाद में बैठक आयोजित करने का फैसला किया गया है। तेलंगाना विधानसभा जीतकर दक्षिणी राज्यों में दबदबा बनाया जा सका है। बैठक में 11 राज्यों की चुनावी तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। साथ ही कमजोर इलाकों पर जोर दिया जाएगा। बैठक में यह नेता रहेंगे उपस्थित बैठक में राष्ट्रीय महासचिव और चुनाव समिति के सह-प्रभारी सुनील बंसल, महासचिव और तेलंगाना प्रभारी तरुण चुघ और विवेक मेनन सहित वरिष्ठ राष्ट्रीय नेता और कई अन्य शामिल होंगे। भाजपा तेलंगाना अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार और चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर भी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा 11 राज्यों के भाजपा अध्यक्ष भी बैठक में शिरकत करेंगे, जिसकी अध्यक्षता भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आयोजित करेंगे।