कलिंजरा में नेशनल हाईवे के समीप विश्व आदिवासी दिवस पर प्रदेश स्तरीय आदिवासी महापंचायत होगी।

0
255
d2397f99 8a6d 42fd 8cb1 716fedcb8512
d2397f99 8a6d 42fd 8cb1 716fedcb8512
blob:https://web.whatsapp.com/36c84f3a-b315-4bd0-96f4-ef3b180d1b66

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण, राज्य सेवाओं में पृथक आरक्षण व न्यूनतम उत्तीर्णांक की बाध्यता की मांगों को लेकर हो रही है महापंचायत। समस्त आदिवासी संगठनों से इस महापंचायत को सफल बनाने की अपील ।आदिवासी आरक्षण मंच ने आज दिनांक 9जुलाई को कलिंजरा के पास नेशनल हाईवे पर बैठक करके 9अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रदेश स्तरीय आदिवासी महापंचायत के आयोजन का निर्णय लिया है। आदिवासी आरक्षण मंच ने 14मई,2023को बांसवाड़ा संभाग मुख्यालय पर प्रदेश स्तरीय आर -पार महारैली के आयोजन के माध्यम से अनुसूचित क्षेत्र में जनजाति वर्ग के लिए जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण, राज्य सेवाओं में 6.5%पृथक आरक्षण एवं अनुसूचित क्षेत्र में समस्त भर्तियों में न्यूनतम उत्तीर्णांक की बाध्यता को हटाने की मांगें राज्य सरकार से की थी। लेकिन सरकार ने इन मांगों पर कोई ध्यान न देकर जनजाति वर्ग की उपेक्षा कर रखी है। मुख्यमंत्री बार-2 अनुसूचित क्षेत्र के चुनावी दौरे कर रहे हैं लेकिन जनजाति वर्ग की मांगों पर एक भी शब्द बोलना उचित नहीं समझा। स्थानीय क्षेत्र के मंत्री,सांसद व विधायक भी जनजाति वर्ग की मांगों पर मौन धारण किये हुए हैं। सरकार व राजनेताओं के इस उपेक्षापूर्ण रवैये का आदिवासी आरक्षण मंच ने कार्यशाला,प्रेस कॉन्फ्रेंस आदि माध्यमों से विरोध जाहिर किया और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पुतला दहन करके उग्र आंदोलन भी छेड़ रखा है किन्तु सरकार पर जूं तक नहीं रेंग रही है।इन मांगों पर आदिवासी समाज का शक्ति प्रदर्शन दिखाने के लिए अब 9 अगस्त,2023को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है।यह प्रदेश स्तरीय आदिवासी महापंचायत कलिंजरा के समीप नेशनल हाईवे पर आयोजित की जा रही है। महापंचायत में डेढ़ -दो लाख जनता को इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया है।इस महापंचायत से पूर्व राजस्थान सरकार आदिवासी आरक्षण मंच की मांगों को पूरा नहीं करती है तो आने वाले चुनावों में राज्य सरकार का विरोध किया जायेगा। इसलिए आदिवासी आरक्षण मंच ने राज्य सरकार से बैठक के माध्यम से अपील की है कि वह आदिवासी समाज की मांगों को पूरा करे। बैठक में आदिवासी आरक्षण मंच की केन्द्रीय कमेटी, जिला कमेटी व ब्लाक कमेटी के पदाधिकारियों सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित हुए। केन्द्रीय कमेटी सलाहकार प्रो.कमलकान्त कटारा ने आदिवासी समाज से अपील की है कि वे इस महापंचायत के माध्यम से राज्य सरकार को अपनी एकजुटता व सामाजिक ताकत का परिचय दें साथ ही समस्त आदिवासी संगठनों से भी अपील की है की वे अलग -2स्थानों पर विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी आरक्षण मंच के तत्वावधान में आयोजित इस महापंचायत में भाग लेकर आदिवासी समाज की मांगों को बुलंद करने में सहयोग प्रदान करें।बैठक को जिला कमेटी सदस्य डा.सोमेश्वर गरासिया, राजेन्द्र पटेल, बलवन्त मछार,अनिल डामोर, विनोद पटेल, सोहनलाल डोडियार, पंचायत समिति सदस्य नरेश कटारा, सोहनलाल गरासिया,नारजी महाराज, रविन्द्र पारगी, मुकेश खांट,हरिश मईड़ा, धनपाल डामोर, नाहर सिंह डामोर, मोहनलाल मछार आदि ने संबोधित किया।

4959642f 1689 4836 83c2 ab1b8168127d
4959642f 1689 4836 83c2 ab1b8168127d
https://banswaranews.in/wp-content/uploads/2022/10/1.512-new-1-scaled.jpg

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here