महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया ,

0
207
6a60a2a6 35d3 453f bd26 dc7898b0c1b0
6a60a2a6 35d3 453f bd26 dc7898b0c1b0

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – डीवाईएसपी गोपाल के सानिध्य में महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम सब की सेवा सबको प्यार महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा एवं जीव दया फाउन्डेशन के सानिध्य में आज सुखोदय तीर्थ नसिया मे मुख्य अतिथि डीवाईएसपी गोपाल डॉ अजीत गांधी महावीर इंटरनेशनल शाखा अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी बांसवाड़ा डूंगरपुर जॉन सचिव विनोद दोसी वार्ड पंच निलेश जैन , सागरमल सोनी ब्लॉक अध्यक्ष ताजेगं पाटीदार विधानाचार्य रमेश चंद्र गांधी शाखा सचिव कैलाश पंचोरी वीरा विमला पंचोरी कोषाध्यक्ष मोहनलाल पंचोरी एसएनजी विद्यालय के प्रोपाइटर सुभाष नानावटी जीव दया फाउन्डेशन के अध्यक्ष आशीष पंचोरी के सानिध्य में सुखोंदय तीर्थ नसिया में वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर शाखा की ओर से सभी अतिथियों को दुपट्टा ओडा कर व तिलक लगाकर सम्मान किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर प्रार्थना भावना दिन रात मेरी सब सुखी संसार में से शुरू हुई इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीवाईएसपी साहब ने कहा कि नोगामा में शाखा द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है यह पर्यावरण के लिए श्रेष्ठ कार्य है हमें पर्यावरण को बचाने के लिए संपूर्ण भारत में वृक्षारोपण होना चाहिए इस अवसर पर डॉ अजीत गांधी ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल सेवा कार्य में अग्रणी कार्य कर रहा है हमें वृक्षों से बहुत सारे लाभ है हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज नौगामा द्वारा डीवायएस पी का शॉल दुपट्टा एवं तिलक लगाकर सम्मान किया एवं निवेदन किया कि पुलिस विभाग की ओर से नगर में शांति बनाए रखने एवं तालाब पर मत्स्य आखेट बंद करवाने में सहयोग का निवेदन किया गया इस अवसर पर जीव दया के सराहनीय कार्य के लीए वीरा विमला पंचोरी व जीवदया फाउन्डेशन अध्यक्ष आशीष पंचोरी का भी सम्मान किया गया इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि वर्षा ऋतु प्रारंभ हो चुकी है और वर्षा ऋतु में महावीर इंटरनेशनल शाखा द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर शाखा द्धारा 5000 वृक्ष इस वर्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है कार्यक्रम में जैन समाज कोषाध्यक्ष रमनलाल जैन खुशपाल जैन आशीष पिन्डारमिया, विनोद दौसी, महेन्द्र , खुशपाल, नरेश शांतिलाल रिंकेश गांधी, कमल पंचोरी, आदी ने सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम का संचालन भरत पंचोरी द्वारा किया गया आभार की रस्म शाखा सदस्य वीर दिनेश चरपोटा द्वारा कि गई,

191d81d4 4b56 4aad 9ebf 49651dc111de
191d81d4 4b56 4aad 9ebf 49651dc111de

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here