BN बांसवाड़ा न्यूज़ – गर्ग समाज जिला डूंगरपुर की जनरल बैठक रविवार को कटकेश्वर महादेव मंदिर कटिसौर मे बंशीलाल गर्ग की अध्यक्षता मे आयोजित हुई।
सर्वप्रथम गर्ग ऋषि मुनी को अध्यक्ष बंशीलाल गर्ग, महामंत्री सुरेश कुमार गर्ग, सरक्षक तुलसीराम गर्ग, पूर्व अध्यक्ष महेश के गर्ग, श्याम लाल गर्ग कोषाध्यक्ष रोहित गर्ग, कार्यक्रम सयोजक जयंती लाल गर्ग द्वारा दीप प्रज्वलित कर बैठक प्रारम्भ की गई।तत पश्चात महामंत्री द्वारा गत बैठक का विवरण पढ़ा गया एवं कोषाध्यक्ष द्वारा आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। कक्षा 5 वी, 8 वी, 10 वी, 12 वी मे प्रथम श्रेणी से पास हुए बच्चों को सम्मानित किया गया एवं नई राजकीय सेवा मे लगे, सेवानिवरत कर्मचारियों तथा समाज के भामाशाहो का सम्मान किया गया। बैठक मे अध्यक्ष बंशीलाल द्वारा समाज मे आय की वृद्धि हेतु समस्त पंचो की सहमति से निर्णय लिए गये। प्राप्त प्राथना पत्रों पर विचार मंथन कर समाजहित अनुसार निर्णय लिए गये।पुर्व अध्यक्ष श्यामलाल गर्ग ने शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु मार्गदर्शन् दिया। सरक्षक तुलसीराम गर्ग ने युवाओं को कर्मकांड ज्योतिष करने हेतु मार्गदर्शन दिया। बसंतलाल गर्ग एवं राजू भाई गर्ग द्वारा युवाओं को आगे बढ़ने एवं कुरीतियों को मिटाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सुरेश गर्ग एवं कार्यक्रम सयोजक जयंतीलाल गर्ग द्वारा किया गया। आभार महामंत्री एडवोकेट सुरेश कुमार गर्ग ने व्यक्त किया सूचना मीडिया प्रभारी पंकज गर्ग डूंगरपुर द्वारा दी गई।
