BN बांसवाड़ा न्यूज़ – मानगढ़ धाम पर भारतीय ट्राईबल पार्टी व भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा, आदिवासी परिवार चार स्तंभ,की संयुक्त बैठक आयोजित की गई है जिसमें 15 जुलाई को सांस्कृतिक महारैली में बढ़ चढ़ कर भागीदारी देने को आह्वान व जायज़ा लिया गया है बैठक में BTP के पंचायत समिति सदस्य मन्नालाल गनागा, मुक्ति मोर्चा के रमण लाल मणिलाल गरासिया, रामलाल, सुखलाल , BTP जिला उपाअध्यक्ष बापू भाई, मगन, हीरालाल दामा, आदि संगठन के कार्यकर्त्ता मौजूद रहें एव 15 के कार्यक्रम की व्यवस्था के बारे में विचार विमर्श किया।
