BN बांसवाड़ा न्यूज़ – झुंझुनू। जिले के खेतड़ी में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या कर दी गई। पुलिस ने घर के पलंग के नीचे से दोनों शव बरामद किए हैं। उनके पैर बंधे मिले। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है। जानकारी के अनुसार खेतड़ी नगर की केसीसी टाउनशिप के आवासीय क्वार्टर में रहने वाले दर्शन सिंह (75) और उनकी पत्नी की हत्या की गई है। रिटायर्ड कार्मिक दर्शन सिंह व उसकी पत्नी अपने ही क्वार्टर में पांव बंधे हुए व बैड के नीचे मृत अवस्था में मिले। पड़ोसी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर क्वार्टर को सील कर दिया। पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के लिए डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम मौके पर बुलाया। दोहरे हत्याकांड की सूचना पर एसपी श्याम सिंह मौके पर पहुंचे। एचसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी दर्शन सिंह पत्नी महेंद्र कौर के साथ केसीसी टाउनशिप के आवासीय क्वार्टर में रहते थे।कर्मचारी नेता बिड़दूराम सैनी ने बताया कि मृतक दर्शन सिंह मूल रूप से पंजाब के रहने वाले थे, लेकिन करीब पांच दशक से कॉपर सिटी में ही रह रहे थे। साल 2005 में वह रिटायर हुए थे। उनके दो बेटे हैं, जिनमें से एक तो करीब 25-30 साल पहले मुंबई गया था। जहां से लापता हो गया औऱ कभी लौटकर नहीं आया। एक दूसरा बेटा अजमेर में रहता है। घटना के बाद अजमेर में रहने वाले बेटे को सूचना दी गई है। सैनी ने बताया कि दर्शन सिंह कर्मचारी यूनियन में भी सक्रिय भागीदारी निभाते रहे है। वे केटीएसएस के सक्रिय कर्मचारी कार्यकर्ताओं और नेताओं में शामिल थे। वे संगठन में प्रचार सचिव और संगठन सचिव जैसे पदों पर कार्य कर चुके थे।जानकारी के अनुसार केसीसी क्वार्टर में रोजाना सुबह पानी सप्लाई होती है, जिसके लिए सभी लोग मोटर चलाते है। रविवार सुबह जब पानी की सप्लाई शुरू हुई तो दर्शन सिंह के घर पर मोटर नहीं चली। इसपर पड़ोसी महिला ने आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं आया। जब महिला ने वहां जाकर दरवाजा खोला तो वह डर गई। दोनों पति पत्नी की लाश बंधी हुई पड़ी थी और एसी चल रहा था। दर्शन सिंह के मकान के सामने रहने वाले एक युवक ने पुलिस को जानकारी दी है कि उसने रात को 12 बजे के आस-पास देखा था। तब तक दर्शन सिंह के कमरे की लाइट ऑन थी और हलका सा दरवाजा भी खुला था, लेकिन किसी प्रकार की अनहोनी का उसे तब तक अंदेशा नहीं था।
- Advertisement -

Latest article
अल्पसंख्यक विभाग के बकाया ऋण में ओटीएस योजना अंतर्गत ब्याज छूट का एक और...
बांसवाड़ा मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत अल्पसंख्यक विभाग के बकाया ऋणों में एकमुश्त समाधान योजना (OTS) की अंतिम तिथि 30 सितंबर से बढ़ाकर अब...
“महावीर इंटरनेशनल नौगामा द्वारा जीवन रक्षक किट वितरण”
"जीवन रक्षक किट का वितरण"राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय मलवासा में महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा
ब्लॉक तलवाड़ा, बांसवाड़ा | रिपोर्ट: Banswara News By Mirza
राजकीय...
“महावीर इंटरनेशनल ने जीवन रक्षक किट बाँटी। यह हृदय रोग से बचाव के लिए...
सब की सेवा सबको प्यार महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा आज सीनियर माध्यमिक विद्यालय सागडोद मैं महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य...