BN बांसवाड़ा न्यूज़ – मंदसौर। वायडी नगर पुलिस ने रविवार को लूट और चोरी के चार अलग-अलग मामलों में पांच आरोपितों को पकड़ा है। इन मामलों में अभी पांच आरोपित फरार हैं। आठ जुलाई को कृषि उपज मंडी से 2 हजार किलो लहसुन चोरी हो गई थी। पुलिस ने इस मामले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लहसुन को जब्त कर लिया है। आठ जुलाई को कृषि उपज मंडी से गजेंद्र कुमार नाहर की दुकान से चोर 40 कट्टे में भरी 2 हजार किलो लहसुन चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित 19 वर्षीय समीर पुत्र शरीफ पठान निवासी इंद्रा कालोनी और 19 वर्षीय विकास पुत्र ओमप्रकाश चौहान निवासी प्रेम कालोनी को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से घटना में उपयोग की पिकअप और चुराई गई 2 हजार किलो लहसुन जब्त की। पुलिस को अब इस मामले में फरार पांच आरोपितों की तलाश है।9 मई को मंडी परिसर में चने के छपरे के पास से पिंटू पुत्र मदनलाल कीर निवासी नंदावता थाना भावगढ़ की बाइक बदमाश चुरा ले गया था। पुलिस ने मामले में आरोपित 23 वर्षीय कुलदीप पुत्र रुपसिंह गेहलोद निवासी खिलचीपुरा को गिरफ्तार कर चुराई गई बाइक जब्त कर ली है। आरोपित से अन्य चोरियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। साबाखेड़ा में समरथ मालवीय के घर 8 जून को भरी दोपहरी में अनाज चुराने घुसे दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने तेजमल पुत्र राधेश्याम बावरी निवासी रुपी तथा रोहित पुत्र सुखदेव नागदा निवासी बालागुड़ा को चोरी करते पकड़ा। दोनों आरोपितों को वायडी नगर पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 10 हजार रुपये, गेहूं का 50 किलो का कट्टा जब्त किया। पुलिस इन आरोपितों से अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ कर रही है ।सात व आठ जुलाई की रात वायडी नगर थाने के प्रधान आरक्षक आशीष शुक्ला व आरक्षक विमल सांखला ने गश्त के दौरान गर्ग काम्पलेक्स में केशव फूड्स दुकान का शटर तोड़ते हुए दो बाल अपचारियों को रंगे हाथ पकड़ा। दो अन्य बाल अपचारी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त सब्बल और 250 रुपये जब्त कर लिए हैं। पुलिस ने मामले में आशा गर्ग निवासी बसेर नगर की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनके दो साथियों की तलाश हैं। मंडी व्यापारी अरविंद बोथरा की आंखों में लाल मिर्च डालकर 20 लाख रुपए से भरा बेग लूटने के प्रयास में फरार आरोपित सौरभ शुक्ला और पंकज सिंह देवड़ा को पुलिस ने 1 जुलाई को गिरफ्तार किया था। कृषि उपज मंडी से पवन सिंह की एक्टिवा चोरी हो गई थी। 5 जुलाई को पुलिस ने एक्टिवा चोरी के मामले में आरोपित आशिक पुत्र साबिर शाह निवासी मदारपुरा मंदसौर को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने ग्राम सिंदपन में राधेश्याम भाटी के घर पर चोरी करने वाले आरोपित करण बागरी, प्रेमसिंह बागरी, राजू बागरी और सोनू बागरी को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चुराया गया सामान जब्त किया था।
- Advertisement -

Latest article
अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खण्ड उदयपुर ने ली बैठक दिये निर्देश
बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा -अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खण्ड उदयपुर निरंजन सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में |
शुक्रवार को टीएडी हाल बांसवाडा मे मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिले के संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार बांसवाड़ा दलीप सिंह, सहायक निदेशक नीलम गरासिया, छगन दामा, प्रीतम बामणियाँ, जिले के समस्त कृषि अधिकारियों, समस्त वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक एवं कृषि पर्यवेक्षको ने में भाग लिया।
बैठक में कृषि विभागीय की विभिन्न योजनाओं डीबीटी योजनाओं, जिले में खाद व उर्वरकों की उपलब्धता पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये।
खाद वितरण की जानकारी ली और कहा कि वे अपने जिम्मे के कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा करे।
20 हजार Rs.की रिश्वत लेते रेंजर शांति लाल चावला व् वनपाल लाडजी गरासिया को...
बांसवाड़ा में कार्यालय महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा,रंगे हाथों गिरफ्तार। बांसवाडा में क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम व वनपाल,शांति लाल चावड़ा रेंजर व् लाडजी गरासिया...
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर भागाकोट स्कूल में जिलास्तरीय शुभारंभ,जिला कलेक्टर ने बच्चों के साथ बोले पहाड़े,बच्चों ने 15 तक याद करने का किया वादा banswara
बांसवाड़ा-राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर चिकित्सा विभाग की ओर से भागाकोट स्कूल में जिलास्तरीय शुभारंभ जिला
कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने किया, इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ हिंदी व अंग्रेजी में पहाड़े बोलेजब कलेक्टर स्वयं बच्चों संग पहाड़े बोलने लगे तो पूरा माहौल उत्साह से भर गया। बच्चों ने कलेक्टर डॉ. यादव को वादा किया कि अगली बार उनके आने तक वे सभी 15 तक पहाड़े याद कर लेंगे। इस पर कलेक्टर ने खुशी जताई और बच्चों को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम से पूर्व कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ. राहुल डिंडोर व अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. भरतराम मीणा ने जिला कलेक्टर को कार्यक्रम की जानकारी दी। डॉ. मीणा ने स्वागत संबोधन भी दिया। शिक्षा विभाग की ओर से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार जैन ने स्कूल परिसर में पेड़-पौधों के लिए विशेष अभियान चलाने की घोषणा की। इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया। जनप्रतिनिधि अरविंद डामोर और चंदा डामोर ने माल्यार्पण कर कलेक्टर का स्वागत किया। banswara news