BN बांसवाड़ा न्यूज़ – मंदसौर। वायडी नगर पुलिस ने रविवार को लूट और चोरी के चार अलग-अलग मामलों में पांच आरोपितों को पकड़ा है। इन मामलों में अभी पांच आरोपित फरार हैं। आठ जुलाई को कृषि उपज मंडी से 2 हजार किलो लहसुन चोरी हो गई थी। पुलिस ने इस मामले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लहसुन को जब्त कर लिया है। आठ जुलाई को कृषि उपज मंडी से गजेंद्र कुमार नाहर की दुकान से चोर 40 कट्टे में भरी 2 हजार किलो लहसुन चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित 19 वर्षीय समीर पुत्र शरीफ पठान निवासी इंद्रा कालोनी और 19 वर्षीय विकास पुत्र ओमप्रकाश चौहान निवासी प्रेम कालोनी को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से घटना में उपयोग की पिकअप और चुराई गई 2 हजार किलो लहसुन जब्त की। पुलिस को अब इस मामले में फरार पांच आरोपितों की तलाश है।9 मई को मंडी परिसर में चने के छपरे के पास से पिंटू पुत्र मदनलाल कीर निवासी नंदावता थाना भावगढ़ की बाइक बदमाश चुरा ले गया था। पुलिस ने मामले में आरोपित 23 वर्षीय कुलदीप पुत्र रुपसिंह गेहलोद निवासी खिलचीपुरा को गिरफ्तार कर चुराई गई बाइक जब्त कर ली है। आरोपित से अन्य चोरियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। साबाखेड़ा में समरथ मालवीय के घर 8 जून को भरी दोपहरी में अनाज चुराने घुसे दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने तेजमल पुत्र राधेश्याम बावरी निवासी रुपी तथा रोहित पुत्र सुखदेव नागदा निवासी बालागुड़ा को चोरी करते पकड़ा। दोनों आरोपितों को वायडी नगर पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 10 हजार रुपये, गेहूं का 50 किलो का कट्टा जब्त किया। पुलिस इन आरोपितों से अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ कर रही है ।सात व आठ जुलाई की रात वायडी नगर थाने के प्रधान आरक्षक आशीष शुक्ला व आरक्षक विमल सांखला ने गश्त के दौरान गर्ग काम्पलेक्स में केशव फूड्स दुकान का शटर तोड़ते हुए दो बाल अपचारियों को रंगे हाथ पकड़ा। दो अन्य बाल अपचारी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त सब्बल और 250 रुपये जब्त कर लिए हैं। पुलिस ने मामले में आशा गर्ग निवासी बसेर नगर की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनके दो साथियों की तलाश हैं। मंडी व्यापारी अरविंद बोथरा की आंखों में लाल मिर्च डालकर 20 लाख रुपए से भरा बेग लूटने के प्रयास में फरार आरोपित सौरभ शुक्ला और पंकज सिंह देवड़ा को पुलिस ने 1 जुलाई को गिरफ्तार किया था। कृषि उपज मंडी से पवन सिंह की एक्टिवा चोरी हो गई थी। 5 जुलाई को पुलिस ने एक्टिवा चोरी के मामले में आरोपित आशिक पुत्र साबिर शाह निवासी मदारपुरा मंदसौर को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने ग्राम सिंदपन में राधेश्याम भाटी के घर पर चोरी करने वाले आरोपित करण बागरी, प्रेमसिंह बागरी, राजू बागरी और सोनू बागरी को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चुराया गया सामान जब्त किया था।
- Advertisement -

Latest article
राजस्थान में प्लेन क्रैश की सूचना से मचा हड़कंप, चूरू में वायु सेना का...
बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा - चूरू के भानुदा गांव में मची अफरा-तफरी फाइटर विमान खेत में गिरा 2 पायलेट की मौत
पिछले एक वर्ष में भारतीय...
कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस का ज्ञापन,कानून व्यवस्था की खराब स्थिति एवं 108 एम्बुलेन्स...
सईद मिर्ज़ा की रिपोर्ट - बांसवाड़ा जिले में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति एवं 108 एम्बुलेन्स की बुरी व्यवस्था पर कार्यवाही हेतु गुरुवार को...
लायन्स क्लब बांसवाड़ा द्वारा डाक्टर डे और सीए डे का आयोजन,इस अवसर पर क्लब...
बांसवाड़ा, 1 जुलाई 2025: लायन्स क्लब बांसवाड़ा ने नक्षत्र मॉल पर डाक्टर डे और सी ए डे का आयोजन किया। इस अवसर पर क्लब...