BN बांसवाड़ा न्यूज़ – उपखंड स्तरीय गाँधी जीवन दर्शन प्रशिक्षण शिविर ,शान्ति एवं अहिंसा निदेशालय के निर्देश पर सोमवार को कलेक्ट्री परिषर TAD भवन में उपखंड स्तरीय गांधी दर्शन शिविर रखा गया,इसमें जनजाति विकास राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा की गाँधी को पढ़ना ,समझना और उसे आत्मसात करना इस युग की सबसे बड़ी जरुरत है ,गाँधी वादी सोच के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास कार्य हुए है ,सयोंजक रमेशचंद्र पंड्या ने कहा की युवा पीढ़ी को गाँधी के बारे में चलाय जा रहे प्रोपेगेंडा से सावधान रहना चाहिए ,मुख्य वक्त महिपाल सिंह राव ने कहा की गाँधी विचारधारा अमर है ,गाँधी को जिया जाना चाहिए ,इस अवसर पर सह सयोंजक विकेश मेहता अतीत गरासिया अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ.दिनेश राय तुलसीराम जोशी तपन मेघावत ने भी विचार व्यक्त किये जिला परिषद के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनाथ चाहिल आशीष मेहता सुनीता माल प्रज्ञा गरासिया सहित पार्षद व कांग्रेस कारकर्ता मौजूद रहे ,
