कुख्यात बदमाश की दुकान और ढाबे पर चला बुलडोजर, हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ दर्ज है 19 से अधिक मुकदमे,

0
99
bull
bull

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – जयपुर। एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश विश्नोई ने बड़ा एक्शन लेते हुए कुख्यात बदमाश राहुल मीणा की दुकान और ढाबे पर बुलडोजर चला दिया. बुलडोजर बदमाश के किशनबाग के ठिकाने पर चलाया गया है. किसी बदमाश के ठिकाने पर बुलडोजर चलाने की कमिश्नरेट में यह पहली कार्रवाई है. राहुल मीणा विद्याधर नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर बदमाश है. बदमाश के खिलाफ 19 से अधिक मुकदमे दर्ज है. इसके साथ ही राहुल मीणा को राजपासा में भी निरुद्ध किया जा चुका है. बदमाश ने सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर रखा था. एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश विश्नोई ने कहा कि हर हाल में आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय कायम रहेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here