रीट संघर्ष समिति बेरोजगार संघ बांसवाड़ा द्वारा अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन ,

0
586
3fcf93fd 468d 431d 845c 56579d49f7a1
3fcf93fd 468d 431d 845c 56579d49f7a1

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – रीट संघर्ष समिति बेरोजगार संघ बांसवाड़ा द्वारा ज्ञापन दिया गया जिसमें शिक्षक भर्ती थर्ड ग्रेड मैं जिलाध्यक्ष रविंद्र राज मेवलिया का कहना है कि प्रोविजनल चयनित अभ्यर्थी को विशेष मूल निवास प्रमाण पत्र दिनांक 19 -01-2023 के बाद का होने के कारण अपात्र घोषित किया जा रहा है जबकि वह टीएसपी क्षेत्र के ही मूल निवासी है ऐसे में इन अभ्यर्थियों को पात्र घोषित किया जाए व बाहरी राज्य से एक -एक लाख रुपए में सीधी खरीद कर ला रहे डिग्री जिस डिग्रियों का यूनिवर्सिटी की मान्यता और सरकार में पंजीयन भी नहीं है ऐसे अभ्यर्थियों को अच्छी तरह से जांच की जाए और उन्हें अपात्र घोषित कर बाहर किया जाए साथ ही कोई अभ्यर्थी दिव्यांग कोटे से आवेदन कर फर्जी प्रमाण पत्र बना कर ला रहे हैं उनको भी अच्छी तरह से जांच कर ऐसे अभ्यर्थियों को अपात्र घोषित कर बाहर किया जाए ज्ञापन देने वालों में रीट संघर्ष समिति बेरोजगार संघ के जिलाध्यक्ष रविंद्र राज मेवलिया, खातूराम निनामा, अश्विन गरासिया , महेश चनना आदि मौजूद रहे,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here