BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – बांसवाड़ा सराफा एसोसिएशन की साजन सजनी वाटिका मैं सभी सराफा व्यापारी की बैठक संपन्न हुई । जिसमे सभी संरक्षक पवन जी नशनावत , दिलीप जी सराफ , सुरेश जी मालवीया , अशोक सराफ , महावीर नशनावत , दिनेश जी वोरा , अनिल भाई सराफ एवं समस्त व्यापारियों की सहमति से पवन कुमार जी वोरा अध्य्क्ष , लोकेन्द्र जी नशनावत व सत्यनारायण जी सोनी उपाध्य्क्ष , पियूष जी जैन सचिव , सौरभ सराफ व जिम्मी सराफ को सह सचिव , राजेश मेहता को कोषाध्य्क्ष , राहुल जी नशनावत संगठन मंत्री और दिलीप जी वाणावत को प्रवक्ता बनाया गया । यह जानकारी निवर्तमान अध्य्क्ष अनुज जी सराफ ने दी । इस अवसर पर विशाल दोसी , नीरव शाह , कल्पेश सराफ , मयंक जैन , अल्केश जैन , आशीष सोनी , कपिल मेहता , प्रतिक दोशी , अमित मेहता , संदीप जैन् , बादामीलाल जैन आदि मौजूद रहे ।
बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी की रिपोर्ट -बांसवाड़ा विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंदारेश्वर द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में किया जाने वाले विद्या...