17 सूत्री मांगो को लेकर 23 सितंबर 2023 को उदयपुर में करणी सेना का होगा महा सम्मेलन ,

0
142
d826ff9e 1da5 4a4a 8216 f3eb5c5e43e6
d826ff9e 1da5 4a4a 8216 f3eb5c5e43e6

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – राजपुत करणी सेना के स्थापना दिवस पर 23 सितंबर को उदयपुर में होने वाले विशाल आयोजन एवं 17 सूत्री मांगो को लेकर प्रदेशाध्यक्ष सलाडिया महाराणा प्रताप सर्कल स्थित करणी सेना के प्रदेश कार्यालय में जिले के मीडियाकर्मी की प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी। इस दौरान प्रेस कान्फ्रेस में राजपुत करणी सेना प्रदेशाध्यक्ष भंवरसिंह सलाडिया ने बताया कि 23 सितंबर को करणी सेना का स्थापना दिवस पर उदयपुर में विशाल महासम्मेलन किया जा रहा है। इस आयोजन को सफल बनाने वे राजस्थान के प्रत्येक संभाग में जाकर सामाजिक रूप से लोगो को आयोजन को सफल बनाने निमंत्रण भी दिया जा रहा है। इस महासम्मेलन का पोस्टर विमोचन उज्जैन के महाकाल के दर्शनों के बाद वही से करने का निर्णय लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here