धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में मची भगदड़, बेहोश हुए कई लोग,

0
279
3152269 untitled 85 copy
3152269 untitled 85 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – जैतपुर में चल रहे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम में मची भगदड़, भीड़ हुई बेकाबू, कई लोग बेहोश होकर गिरे, कई लोगों को गंभीर चोट आई है। साथ ही बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम में भाग लेने का जो वीडियो वायरल हो जा रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि एक ट्रैक्टर पर 9 लोग सवार हैं। एक व्यक्ति ड्राइवर सीट पर बैठा है। एक तरफ दो महिलाएं और दूसरी तरफ तीन लोग बैठे थे। ट्रैक्टर के पीछे लगे एंगल पर तीन लोग खड़े थे। उन्होंने ड्राइवर सीट के पीछे के भाग को पकड़ रखा था। ट्रैक्टर काफी तेज गति से चल रही थी। अगर किसी का हाथ छूटता तो फिर बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।ट्रैक्टर ड्राइवर बिना किसी की परवाह के ट्रैक्टर दौड़ाता रहा। इस दौरान एक कार चालक ने इसका वीडियो बना लिया। कार में सवार लोगों ने सवाल किया कि आपलोग बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम में जा रहे हो। इस पर कोई जवाब देने की जगह इस पर सवार लोग एक हाथ उठाकर बाबा बागेश्वर धाम सरकार की जय के नारे लगाते दिखे। बागेश्वर धाम सरकार के दिव्य दरबार में बुधवार को भारी भीड़ उमड़ी। आयोजकों के अनुसार, कार्यक्रम में 8 से 10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचे थे। कार्यक्रम स्थल पर श्रद्धालुओं के बागेश्वर धाम बालाजी के प्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी। ग्रेटर नोएडा के जैतपुर मेट्रो डिपो के बाद बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार सजा है। 16 जुलाई तक यहां पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का प्रवचन होना है। इसमें भारी संख्या में श्रद्धालु हर रोज पहुंच रहे हैं। प्रवचन का आयोजन शाम 4 बजे से हो रहा है। दिव्य दरबार का आयोजन बुधवार को सुबह से किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here