राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में सोमवार सुबह एक भीषण दुर्घटना हुई।

0
542
WhatsApp Image 2022 08 21 at 11.48.22 PM 1
WhatsApp Image 2022 08 21 at 11.48.22 PM 1

BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में सोमवार सुबह एक भीषण दुर्घटना हुई। जहां एक कुपड़ा-बोरवट बाइपास पर स्कूल वैन और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर में वैन में सवार 4 बच्चे बुरी तरह से जख्मी हो गए, वहीं कई बच्चों को चोट पहुंची है। मौके पर हाहाकार की स्थिति है। दुर्घटना होते ही वैन का ड्राइवर खेतों के मार्ग से भाग निकला। वहीं वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने घायल बच्चों को वैन से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।
प्रत्त्यक्षदर्शियों के अनुसार दशहरा पाड़ा गांव के रास्ते से एक स्कूल ज्ञायक पब्लिक स्कूल की वैन को हाई-वे की तरफ बिना देखे ही चढ़ाया जा रहा था, तभी हाई-वे पर आ रहे एक ट्रक ने वैन को अपनी ओर से बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन फिर भी वैन के बाएं तरफ जोरदार टक्कर लग ही गई। जिससे वैन के आगे के परखच्चे उड़ गए। वैन में आगे बैठे बच्चे पूरी तरह से दब गए, जिन्हें आस-पास के ग्रामीणों ने बहुत ही मुश्किल से बाहर निकाला। वैन में करीब 15 बच्चे सवार बताए जा रहे हैं, जिसमें 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, वहीं कई बच्चों को चोट लगी है। बताया जा रहा है कि वैन का चालक अपने कान में ईयरफोन से गाने सुनते हुए जा रहा था। ग्रामीणों की माने से इस वैन चालक को गाड़ी को लापहवाही से चलाने के लिए कई लोगों ने टोका है, लेकिन इसके बाद भी वैन चालक अपनी मस्ती में ही गाड़ी चलाता था। घटना के बाद वहां पर वैन ड्राइवर का ईयरफोन और मोबाइल भी मिला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here