भारतीय ट्राइबल पार्टी की बैठक अरथूना हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित हुई,

0
150
09218072 d5a2 43d8 a873 fc9920e34e8f
09218072 d5a2 43d8 a873 fc9920e34e8f

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – भारतीय ट्राइबल पार्टी की बैठक अरथूना हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता नाथुलाल चरपोरा मे की। मुख्य अतिथि युवा जिला संयोजक मुकेश खाँट थे। विशिष्ट अतिथि जिला युवा अध्यक्ष दिनेश खॉट, जिला उपाध्यक्ष विजयपाल कटारा, जिला परिषद सदस्य प्रेमिला खराड़ी थे। बैठक में ‘वक्ताओं ने बुध स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने में जोर दिया । पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं को हर स्तर पर सक्रीय रहने पर जोर दिया। विधानसभा चुनाव के तैयारियों को लेकर भी जोर दिया। बैठक में पंचायत समिति सदस्य प्रियंका डामोर, गजानंद डामोर, हिरालाल खराड़ी, बदामीलाल खराड़ी नरेश सोलंकी,देवराज सोलंकी, हितेश डामोर ब्लॉक उपाध्यक्ष, बापुलाल पुँजीराम डामोर आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन खाँट विजयपाल कटारा ने किया व आभार सुरेश डामोर,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here