नई पार्टी बनी BAP भारतीय आदिवासी पार्टी ,

0
859
ccdfe646 75d9 4783 b01f ad81038a778e
ccdfe646 75d9 4783 b01f ad81038a778e

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – उदयपुर संभाग की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी बाप नई पार्टी भारतीय आदिवासी पार्टी ,बीटीपी के विधायक राजकुमार रोत ने नई पार्टी के गठन का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) से अब उनका कोई नाता नहीं है और आने वाले विधानसभा चुनाव वो बीटीपी की टिकट पर नहीं लड़ेंगे। आदिवासी परिवार के कहने पर वे नई पार्टी भारतीय आदिवासी पार्टी (बाप) का गठन कर रहे हैं, जिसकी प्रक्रिया चल रही है। नई पार्टी के गठन के बाद आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश के टीएसपी क्षेत्र की सभी 17 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे और चुनाव लड़ेंगे। 2018 में बीटीपी की टिकट पर जीता था चुनाव आदिवासी बाहुल्य जिले डूंगरपुर में पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के 2 विधायकों ने चुनाव जीता था। चौरासी विधानसभा सीट से राजकुमार रोत और सागवाड़ा सीट से रामप्रसाद,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here