अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी के जन्मदिन पर बाल संरक्षण इकाई में हुए कार्यक्रम बच्चों के संग

0
524
bn news sfi bd amin g
bn news sfi bd amin g

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष जनाब आबिद कागजी के जन्मदिन के अवसर पर बांसवाड़ा जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के निवर्तमान जिला अध्यक्ष एवं बांसवाड़ा नगर परिषद में पार्षद शफीक मंसूरी के नेतृत्व में कार्यालय सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई बाल अधिकारिता विभाग बांसवाड़ा में बच्चों को फल वितरित किए गए एवं बच्चों के साथ कबड्डी खेल कूद का आयोजन किया गया। जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के निवर्तमान जिला अध्यक्ष व पार्षद मोहम्मद शफीक मंसूरी ने कहा कि जनाब आबिद कागजी सर्वधर्म प्रिय नेता है एवं हमेशा से उन्होंने अल्पसंख्यक गरीब बेसहारा पिछड़े जरूरतमंद लोगों के लिए निस्वार्थ भावना से काम किया है उसी श्रंखला में वह चाहते थे,

WhatsApp Image 2023 07 16 at 8.10.48 PM 1
WhatsApp Image 2023 07 16 at 8.10.48 PM 1

जैसी उनकी मंशा थी कि उनका जन्मदिन जरूरतमंदों और विद्यार्थियों बच्चों के बीच गुजरे उसी श्रंखला में आज यह आयोजन किया गया। गौरतलब है पार्षद शफीक हमेशा से बाल संरक्षण इकाई में आते जाते रहे हैं एवं लगातार वे यहां पर कार्यक्रम करते रहते हैं जैसे बच्चों के साथ खेलकूद भोजन पाठ्यक्रम सामग्री का वितरण उन्होंने राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया के साथ भी पाठ्यक्रम सामग्री का वितरण एवं समय-समय पर उनके साथ खेलकूद की गतिविधियां करते आए हैं।
इस अवसर पर आज दिलीप सराफ, अतीत गरासिया, नाथू लाल बुनकर, साजिद नायक, सुनील मीणा, मिलन चाहिल, शहीद परवाना, रफीक मंसूरी, मनोज श्रीमाल, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी पार्षद शफीक मंसूरी के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here