BN बांसवाड़ा न्यूज़ – विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा के जिला प्रचार व प्रसार प्रमुख तरुण कुमार अडीचवाल ने बताया कि उक्त बैठक के मुख्य अतिथि प्रांत सह प्रमुख सुंदर लाल कटारिया बैठक की अध्यक्षता दौलत राम भुज जिला उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा व विशिष्ट अतिथि नरेंद्र भगत प्रांत संपर्क प्रमुख रहे। मुख्य अतिथि ने 8 प्रखंडों के 109 बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की भारतवर्ष को पुनः अखंड भारत बनाने का जो सपना विश्व हिंदू परिषद ने 1964 में लिया लिया था इसी पूर्ण करने का अब समय आ गया है यह वर्ष विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के लिए महत्वपूर्ण वर्ष है ईश्वर हम सभी को एक साथ एक दिशा में आगे बढ़ना है ताकि भारतवर्ष को पुणे अखंड बनाया जा सके। नवीन दायित्व मिलने वाले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की आप सभी को लक्ष्य निर्धारित कर अपने दायित्वों की पूर्ति में आज से ही लग जाना है ताकि आपके दायित्वों का समय पर निर्भर हो सके साथ ही कार्यकर्ताओं को समय का पाबंद भी रहना चाहिए। कार्यक्रम में नवीन दायित्वों की घोषणा बैठक का संचालन कर रहे जिला मंत्री अरुण जोशी द्वारा की गई जिसमें मातृशक्ति जिला सह संयोजिका मिथिलेश कौशिक, जिला सह संयोजक बजरंग दल पुष्पेंद्र, जिला गोरक्षा सह प्रमुख नयन उपाध्याय, जिला महाविद्यालय प्रमुख रतन गांमोड, जिला संपर्क प्रमुख मोहन पटेल को बनाया गया है । साथ ही सभी प्रखंडों के नवीन दायित्वों की भी घोषणा की गई उक्त बैठक में बाबू सिंह , डॉक्टर विकास भट्ट, नरपत सिंह, राजेंद्र, आचार्य ,मोहन पटेल, तरुण कुमार, अरुण जोशी ,साक्षी दक ,साधना देवड़ा, मिथिलेश कौशिक , शंकर रतोलिया, कमल शर्मा ,रमेश तेली, प्रवीण आदि उपस्थित रहे।
