BN बांसवाड़ा न्यूज़ – जयपुर में संविदाकार्मिक अपने नियमितीकरण की वाजिब मांग के लिए शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर राज्य सरकार के चुनावी घोषणा पत्र अनुसार नियमित करने की मांग कर रहे थे किंतु पुलिस द्वारा शोषित संविदाकार्मिको को बर्बरतापूर्ण तरीके से लाठियों से चोटिल किया गया जिसकी वजह से एक दर्जन संविदाकार्मिक चोटिल हुए जिसके विरोध में आज सम्पूर्ण नियमित करने की मांग दोहराई में जिला बांसवाड़ा में भी सम्भागीय अध्यक्ष शिक्षा अनुदेशक संघ राजस्थान सरफ़राज़ खान पठान के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष शिक्षा अनुदेशक संघ बांसवाड़ा रफीक जमान खान एवम अन्य ने जिला कलेक्टर के मार्फ़त मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपा कर विरोध दर्ज करवाते हुए मांग की गई कि समय रहते राज्य सरकार संविदाकार्मिको को नियमित नही करती है तो आगामी दिवस में जयपुर की धरा पर अनिश्चित कालीन धरना एवम प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी इस अवसर पर अफरीद अहमद अंसारी, सोफिया चौहान,नसीम चौहान, अस्मत मेडम, यास्मीन मेडम शाहिद अहमद सिंधी, तौसीफ सर,आसिफ सर,नवेद सर ,कादर जिलानी,आदिल परवेज़,जितेश शर्मा, सेफुर्रहमान, महेश जी उपस्थित रहे,
