BN बांसवाड़ा न्यूज़ – विश्व विद्यालय जोधपुर में कॉलेज छात्रा के साथ हुई गैंगरेप की घटना जो सर्व समाज को शर्मसार करने वाली दुखद घटना है। यह घटना को जो अंजाम देने वाले ABVP के कार्यकर्ता समंदर सिंह धर्मपाल सिंह और भट्टम सिंह ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है ऐसे में आम छात्रायें कैसे अपने आप में सुरक्षित महसूस करे। उक्त ABVP संगठन देश भर में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहा हैं लेकीन इस संगठन की ऐसी सोच आने वाली तमाम युवा महिला वर्ग को इसी तरह प्रताडित करेगा उक्त नामित ABVP छात्र नेताओं पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।
