सर्व समाज मुनि की हत्या के विरोध में विशाल रैली निकाली ,

0
164
6f4bfca9 75f8 48a3 8d4c 96f8a308d0ea
6f4bfca9 75f8 48a3 8d4c 96f8a308d0ea

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – मुनि काम कुमारनंद महाराज के हत्या के विरोध में बंद का आह्वान आज उपखंड बागीदौरा स्थल पर सभी सर्व समाज के बंधुओं द्वारा विशाल रैली निकालकर मुनि की हत्या के विरोध में विशाल जुलूस निकाला गया एवं सरकार से निवेदन किया गया कि शीघ्र से शीघ्र उन हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए इस अवसर पर आस-पास के गांव नोगामा बड़ोदिया बागीदौरा कलीजरा आदि गांव के सर्व समाज एवं जैन समाज के हजारों लोगों ने अपनी उपस्थिति दी इस अवसर पर पूर्व में प्रात हो अपने अपने गांव में विशाल रैली निकाली गई महिलाओं ने केसरिया वस्त्रों में एवं पुरुषों ने सफेद वस्त्रों में अपना आक्रोश व्यक्त किया उपखंड स्तर पर विभिन्न समुदाय के बंधुओं द्वारा अपना रोष प्रकट करने के बाद रैली जयकारों के साथ उपखंड कार्यालय पहुंची जहां पर उपखंड अधिकारी तहसीलदार थाना अधिकारी को विभिन्न समाजों द्वारा ज्ञापन दिया गया एवं निवेदन किया गया कि हमारा ज्ञापन राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार को पहुंचाया जाए इस अवसर पर उपखंड अधिकारी ने कहां की आप सबकी भावनाओं का हम सम्मान करते हैं एवं राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार को आपके द्वारा प्रेषित ज्ञापन को पहुंचेंगे उक्त जानकारी सुरेश चंद्र गांधी जैन समाज प्रवक्ता द्वारा दी गई,

d548d61c 47cb 412b 9732 d285787e3d1a
d548d61c 47cb 412b 9732 d285787e3d1a

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here