BN Banswara News- वाग्वर वैदिक संस्कृति परिषद के तत्वावधान में गौशाला परिसर में “वेद सनातन संस्कृति के आधार इनका संरक्षण आवश्यक” विषय पर आधारित सेमिनार का आयोजन हुआ जिसमें जीजीटीयू के पूर्व कुलपति प्रो.आई.वी.त्रिवेदी, पूर्व विधायक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश चंद्र पंड्या, राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के चयनकर्ता तथा विप्र बोर्ड के सदस्य मनीष देव जोशी ने अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त किए ,इस अवसर पर वेदविज्ञ पं.इंद्र शंकर झा, वेद विद्यापीठ के निदेशक डॉ. महेंद्र सलारिया, परिषद के अध्यक्ष जयप्रकाश पंड्या, डॉ.दिनेश भट्ट, प्रसन्ना आचार्य ने अपने भी विचार व्यक्त किए, इस अवसर पर वेद सूर्य शंकर नगर प्रो.लक्ष्मण परमार, प्रोफेसर एमपी सिंह श्रीमद्भागवत समिति के अध्यक्ष सुनील दोसी, शिक्षाविद पुष्पेंद्र पंड्या, कावड़ यात्रा संघ के संरक्षक कांतिलाल पटेल सहित गणमान्य नागरिकों ने अपने विचार व्यक्त किए, संचालन बृजमोहन तूफान ने किया,

तो वही इस अवसर पर युवा समाजसेवी तथा उद्यमी सुधीर चौबीसा का अभिनंदन किया गया,