BN बांसवाड़ा न्यूज़ – बड़ोदिया पंच पथौक मे प्रतिभाओ का हुआ सम्मान पथौक में फिजुल खर्च वाली रस्मों पर लगा विराम ,समारोह व जनरल बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए,पंच पथौक मुस्लिम समाज का सम्मान समारोह और जनरल बैठक का भव्य आयोजन मुस्लिम सभाभवन बड़ोदिया में हुआ जिसमें वाहिद खां पठान सदर की अध्यक्षता में शाहमर्दान खां पठान के मुख्य आतिथ्य में, और अंसार मोहम्मद खां पठान, शाहजहां खां पठान, शकुर खां पठान, वहाब खां पठान, सोहराब खां पठान, जफरुल्ला खां पठान,इबादुल्ला खां पठान और दिलावर खां पठान के विशिष्ट आतिथ्य में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ ।कार्यक्रम के प्रारम्भ में पथौक काजी रफीक मौलाना ने कुरान शरीफ की तिलावत की ।सभी अतिथियों का सोहराब खां,वजीर खां, मोईनुद्दीन शैख, गुड्डू भाई, जिहाद खां,आदि ने फुल मालाओं से स्वागत किया गया।मोईनुद्दीन शैख ने अपने शब्दो से सभी का स्वागत किया।सम्मान समारोह में दसवीं, बारहवीं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण, सरकारी नौकरी में नव नियुक्ति पाने वाले, एम बी बी एस करने वाले,बी एच एम एस करने वाले, फार्मेसी करने वाले, रिटायर्ड होने वाले अंसार मोहम्मद प्रधानाचार्य, अनवर खान , पथौक के सभी हाजी, पथौक के सभी बुजुर्गो का सम्मान किया गया।जिसमें पंच पथौक के अलावा बरकत खां पठान करजी वालों की ओर भी सभी को पारितोषिक कर सम्मानित किया गया।सभी को मोमेंटो ,मेडल प्रमाण पत्र देकर और फुलमाला पहनाकर पथौक की 80 हस्तियों को सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य भामाशाह मेहबूब खा चौखला,शकिल खां नागावाडा़, ईबादुल्ला खां चौखला, शब्बीर खां नागावाडा़, नुर मोहम्मद खां राखो, शाहनवाज़ खां चौखला, जाकिर खां पाड़लिया,ईशाक खां सज्जनगढ़, शब्बीर खां बोदला,नवास खां ईटाऊवा,जाहिद खां सुरवानिया,वहाब खां सज्जनगढ़, अय्युब खां पिपलोद,मोनु भाई पिपलोद,फारुख खां सज्जनगढ़,समीर खां सज्जनगढ़,शकिब खां सज्जनगढ़ ,शकिब खां कलिंजरा,एजाज शैख बड़ोदिया आदि की की तरफ से भी प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि शाहमर्दान खां पठान ने अपने विचारों में बताया की पथौक के नौजवान हमेशा बडा़ सपना देखें और उसको ,साकार करें अपनी तैयारी में प्रशासनिक अधिकारी,डाॅक्टर,या प्रथम श्रेणी के कर्मचारी बनकर समाज का नाम रोशन करें। उन्होने सभी से समाज हित में फैसले लेने का आह्वान किया और युवाओं से श्रेष्ठ समाज के निर्माण करने को कहा ।

विशिष्ट अतिथि अंसार मोहम्मद खां ने अपने विचारों में कहा किआजकल बिना शिक्षा के कुछ भी काम करना असंभव है। समाज में शिक्षा का प्रचार प्रसार होना आवश्यक है।विशिष्ट अतिथि हाजी शाहजंहा खां पठान, वहाब खां पठान, जफरुल्ला खां पठान, सोहराब खा पठान, हाजी शकुर खां पठान और इबादुल्ला खां पठान ने भी अपने विचार व्यक्त किए।वाहिद खां सदर नेअपने व्यक्व्य संगठित समाज बनेगा तो समाज में विकास के द्वारा खुलते जाएंगे आज के हमारोह में युवाओं की भागीदारी प्रशंसनीय है। इसके बाद पथौक के 22 गांवो मुस्लिम समाज जनो की जनरल बैठक का आयोजन हुआ जिसमें मृत्यु भोज मे दसवां, बीसवां, महीना,रंग पलटा, बरसी मे फिजुल खर्च पर रोक लगा दी गयी ।शादी में सगाई,लगन, बैंड ,फुलैका, बिल्कुल ही बंद कर दिया। सभी प्रोग्रामो में फिजुल खर्च वाली रस्मों पर पाबंदी लगा दी।जन्मदिन पर बड़ा प्रोग्राम पर पाबंदी लगा दी तथा जन्मदिन पर होने खर्च को समाज में देने का निर्णय लियाइसी तरह के समस्त वो रस्मों रिवाज जिसमें फिजुलखर्ची हो सभी रस्में बंद करने का निर्णय लिया गया है। समाज के 22 गांवो के लगभग 300 से ज्यादा उपस्थित मुस्लिमों ने सभी निर्णयों पर सहमति जताई एवं फैसले का स्वागत किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में सोहराब खान कलिंजरा,वजीर खां पठान बांसला,मोईनुद्दीन शैख पाडलिया, गुड्डू भाई ईटाऊवा, शब्बीर खां नागावाडा़, अय्युब खां बड़ोदिया,अनिस खां बड़ोदिया,जहीर खां बांसला, शब्बीर खां बोदला, मेहबुब खां चोखला,नुर मोहम्मद खां राखो आदि ने सहयोग दिया। आभार व्यक्त जिहाद खां पठान सागडो़द ने किया। कार्यक्रम का संचालन तालिम सेक्रेटरी वजीर खां पठान ने किया।
