नौगामा जैन समाज के बच्चों ने की बीरोदय में पूजन,

0
104
9c2f9c6d 235c 4c91 a01c 704bd20b0e88
9c2f9c6d 235c 4c91 a01c 704bd20b0e88

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – जिन पाठशाला नौगामा के बच्चों का वीरोदय मे सम्मान । संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद एवं निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव 108 सुधासागर जी महाराज के आशीर्वाद से वीरोदय तीर्थ क्षेत्र में रविवार को जिन पाठशाला नौगामा के समस्त बच्चों ने सामुहिक रूप से की पुजन । तीर्थ कमेटी के राजेश गांधी व अनिल जैन ने बताया कि प्रात वीरोदय के मुल नायक भगवान आदिनाथ की प्रतिमा पर प्रथम कलशारोहण नानावटी सुभाष चंद्र पुत्र पन्नालाल जैन समस्त परिवार नोगामा, द्वितीय घोड़ा ललित, सुरेश ,हंसमुख जैन समस्त परिवार तलवाड़ा ,तीसरा कलश पिण्डारमिया मोहनलाल जैन पुत्र छगनलाल जैन परिवार परतापुर व चौथा कलश पंचोरी नियम, नित्य, गांधी हीम समस्त जैन पाठशाला परिवार नौगामा, पांचवा कलश गांधी संजय जैन, रमेश जैन, समस्त परिवार नोगामा,छठां कलश राजेश जैन पुत्र छगनलाल जैन परिवार नौगामा सभी ने जलाभिषेक व शांतिधारा कर वागड में खुशहाली की कामना की गई । जिन पाठशाला नौगामा के संचालनकर्ता रमेश चंद्र जैन व पांच शिक्षिकाओं के सानिध्य में पाठशाला के बच्चो ने सबसे पहले भगवान का जलाभिषेक व उसके बाद सामुहिक रूप से भक्ति भाव पूर्वक उपेन्द्र भैया के सानिध्य में आचार्य विद्यासागरजी महाराज की पूजन कर खुशहाली की कामना की । प्रारंभ में आचार्य की तस्वीर का अनावरण व दीप प्रज्व्लन नौगामा जैन समाज व वीरोदय कमेटी ने किया ।आयोजन में कुसुमलता नानावटी ने अपने विचार व्यक्त किए तथा बच्चों को संस्कारवान बनाने समाज को आगे आने को कहा । पूजन के उपरांत बच्चो् द्वारा लघु नाटीका का आयोजन किया गया । आयोजन में मैघावत राजेन्द्रग व सुदर्शन, खांदुकॉलोनी उज्व्ल जैन, संभव जैन परिवार बैंगलोर की और से प्रभावना वितरण की गई । सम्माशन — पाठशाला के बच्चो‍ को आचार्य विद्यासागरजी महाराज के फोटो लगी मोमेन्टों प्रदान करने का पूण्यार्जन बडोदिया निवासी तरूण जैन,लवीश जैन पुत्र सुरेश चंद्र जैन परिवार को प्राप्तो हुआ । इस दौरान नौगामा जैन समाज से प्रतिनिधि के रूप में आए रमेश चंद्र गांधी,पिण्डारमिया रमणलाल,राजु भाई सुरभी मोटर्स,राजेश पंचोरी,विनोद जैन सभी का वीरोदय कमेठी के अध्यक्ष मोहनलाल पिण्डारमिया,उपाध्यक्ष धनपाल लालावत,राजेश गांधी,अनिल जैन ने स्वामगत किया । सभी ने अपने विचार रखते हुए वागड के समस्त गांवों की जैन पाठशाला के बच्चो को आमंत्रित कर ऐसे आयोजन करने पर बल दिया तथा तीर्थ विकास में हर संभव सहयोग करने का कहा । संचालन उपेन्द्र कुमार शास्त्री ने किया ।

cf21a083 c49c 4eb7 a258 3b429bd54e17
cf21a083 c49c 4eb7 a258 3b429bd54e17

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here