कुशलगढ़ ब्लॉक के पहले सरकारी विद्यालय के कक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए ,

0
316
3cef27f2 a244 4fc9 bd10 cafde7a4c0fe
3cef27f2 a244 4fc9 bd10 cafde7a4c0fe

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारण में विद्यालय स्टाफ के आर्थिक सहयोग से कक्षा पहली से बारहवीं तक के कक्षा कक्ष एवं विद्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए ! जिसका लोकार्पण स्थानीय ब्लॉक के ब्लॉक शिक्षा अधिकारीसब्बू रावत व नोडल प्रभारी भीमजी सुरावत के सानिध्य में संपन्न हुआ विद्यालय स्टाफ के आर्थिक सहयोग के लिए उन्होंने सराहना की संस्था प्रधान मुकेश बारिया ने बताया कि इस पहल से सरकारी स्कूलों की और बच्चों का एवं अभिभावकों का रुझान बढ़ेगा साथ ही स्टाफ एवं बच्चों में अनुशासन बना रहेगा सीसीटीवी से विद्यालय की मॉनिटरिंग करने में भी सहयोग मिलेगा साथ ही उन्होंने सभी स्टाफ को आर्थिक सहयोग हेतु धन्यवाद अदा किया,

0a325a71 1ee3 43f0 b9f4 f494d4dd5a24
0a325a71 1ee3 43f0 b9f4 f494d4dd5a24

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here