BN बांसवाड़ा न्यूज़ – संस्थान के पदाधिकारियों ने पहले बैठक कर विचार विमर्श किया तथा मणिपुर कांड की कड़े शब्दों में निंदा की एवं रोष व्यक्त किया तथा जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया उसमें जो आरोपी है उनको कड़ी से कड़ी सजा देने एवं फांसी देने की मांग की इसके साथ ही संस्थान के पदाधिकारियों ने मांग की के मणिपुर में आदिवासियों पर बहुत ज्यादा अत्याचार हो रहा है अतः हम मांग करते हैं कि उनको नागरिक सम्मान के साथ पुनर्वासन किया जाए तथा उनको जीवन जीने के लिए सहायता प्रदान की जाए एवम् उनको सुरक्षा दी जाए ज्ञापन देने वालों में भी संस्थान के जिला अध्यक्ष वीरचंद मईडा पूर्व अध्यक्ष बापुलाल खराड़ी,उपाध्यक्ष लालसिंह मईडा, मन्नालाल खराड़ी पूंजीलाल कटारा, सचिव बंसीलाल निनामा ,प्रभुलाल वडेरी, भैरूसिंह डामोर किशनलाल निनामा केसर निनामा, मानसिंह मईडा, राजकुमार कटारा भीमराज मईडा,डॉ अर्जुन डिंडोर, श्यामलाल, हरीकृष्ण, सोहन मईडा, रामलाल आदि उपस्थित थे,
