BN बांसवाड़ा न्यूज़ – घटना दिनाक 18.07.2023 को रात्री में मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी कार्यालय कुशलगढ के मुख्य द्वार के दरवाजे का ताला तोडकर अज्ञात चोरो द्वारा कार्यालय में घुस कर कमरे का ताला तोड़कर कमरे में रखे 08 मोनिटर, 08 की बोर्ड, 08 माउस, 01 सीपीयु व 01 चेयर चोरी होने की रिपोर्ट प्रार्थी सबु पिता रामहेग जाति रावत निवासी बाकानेर हाल एसीबीईओ मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति कुशलगढ द्वारा थाने पर उपस्थित होकर दी गयी।पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा द्वारा उक्त घटना पर त्वरित कार्यवाही कर अज्ञात चोरो का पता लगाकर चोरी के माल की बरामदगी के निर्देश दिये गये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा व वृताधिकारी वृत कुशलगढ़ के सुपरविजन में सुरेशकुमार उ.नि. थानाधिकारी थाना कुशलगढ के नेतृत्व में अज्ञात चोरो व माल की बरामदगी के लिये एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा की गयी कार्यवाही:- थानाधिकारी कुशलगढ़ के नेतृत्व में गठित टीम ने रात्रीकालीन गश्त में लगे पुलिस जाप्ते से रात्रि में कुशलगढ क्षेत्र में प्रवेश करने वाले वाहनो का रिकार्ड लेकर उनकी जाच की गयी, कुशलगढ के विभिन्न मार्गों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर उनका विश्लेषण किया गया तथा तकनीकी माध्यम व आसूचना संकलन कर अज्ञात चोरो की तलाश शुरू की। टीम को तकनिकी माध्यम से व आसूचना संकलन से संकेत मिले कि अरविन्द डिन्डोर पिता बहादुर डिन्डोर निवासी बावडी डिन्डोर थाना पाटन व उसके कुछ साथी इस चोरी की घटना को अंजाम दे सकते है। जिस पर टीम ने अरविन्द डिन्डोर व उसके साथियो की तलाश शुरू की तलाश के दौरान अरविन्द के तीन नाबालिग साथियों को डिटेन कर उनसे पुछताछ की गयी तो उनके घर से 08 कम्प्यूटर 08 की बोर्ड व माउस बरामद किये गये तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल को जब्त किया गया। अभियुक्त अरविन्द घर से फरार हो गया है. टीम द्वारा उसकी तलाश की जा रही है।
- Advertisement -

Latest article
लायन्स क्लब बांसवाड़ा द्वारा डाक्टर डे और सीए डे का आयोजन,इस अवसर पर क्लब...
बांसवाड़ा, 1 जुलाई 2025: लायन्स क्लब बांसवाड़ा ने नक्षत्र मॉल पर डाक्टर डे और सी ए डे का आयोजन किया। इस अवसर पर क्लब...
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
बांसवाडा दिनांक 30.6.2025 लायन्स क्लब बांसवाडा एवं लायन्स क्लब बांसवाडा मंथन की वर्ष 2025-26 की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह उत्सव होटल में रतलाम...
जंक फूड के नियमित सेवन से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रभाव: सरकारी और चिकित्सकीय...
बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा की रिपोर्ट - जंक फूड के नियमित सेवन से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रभाव, आंतों में अपचनीय सामग्री का जमाव,पाचन तंत्र...