BN बांसवाड़ा न्यूज़ – डीपीऐच हॉस्पिटल अरथूना एवं भारत ब्लड बैंक बाँसवाड़ा परतापुर मुस्लिम समाज KGN कमेटी नई आबादी,गोशिया मुस्लिम समाज हुसैनी अखाड़ा के इस्तियाक खान एजाज खान मुस्तफा खान ,शेख समाज,लखारा समाज के अंतर्गत रक्तदान शिविर में 51 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया इस अवसर पर गोशिया सदर अब्दुल रज़्ज़ाक खान,डॉ मुर्तजा सिद्दीकी साजिद हुसैन,सेकेट्री रियाजुल्ला खान,नायब सदर हाफिजुल्ला खान,जुबेर खान, शादाब खान, अलताफ खान फैजुल्ला खान,मुस्तकीम घांची,शाहनुल्ला खान, पार्षद पति शकील अहमद आदि मौजूद रहेजरूरतमंदों की मदद के लिए गोशिया मुस्लिम समाज हमेशा तत्पर तैयार है,