BN बांसवाड़ा न्यूज़ – भारतीय ट्रायबल पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजयभाई मईडा ने प्रेस नोट के माध्यम से कहा कि 09 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के दिन ही कांग्रेस सरकार के द्वारा बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ पर चुनावी शंखनाद करना कहीं ना कहीं आदिवासीयों के अंतरराष्ट्रीय पर्व को राजनीतिकरण के रूप में रंग देने का काम किया जा रहा है। यह समाज को अपने मूल संस्कृति, रूढ़ी परंपरा से अलग-थलग करना एवं संवैधानिक अधिकारों के प्रति भ्रमित करने का षड्यंत्र है। राजस्थान सरकार के चुनावी वादे जुमले बनकर रह गए पिछली बार चुनावी घोषणा पत्र में राजस्थान की आठ करोड़ जनता के समने वादे किए चाहे वह किसानों की कर्ज माफी, बेरोजगारी भत्ता, संविदा कर्मियों को स्थाई करना आदि बैरियर बन कर रह गए। बांसवाड़ा जिले में दो मंत्री, एक जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष होने के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की हालत गंभीर है। शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में भौतिक सुविधाओं का अभाव, माइग्रेन का पलायन चरम सीमा पर , जिनका आए दिन आर्थिक मानसिक और शारीरिक शोषण के शिकार हो रहे हैं। पिछले 10 वर्षों से मांग कर रहे शेड्यूल एरिये के बाहर के कार्मिक 2500 की संख्या में गृह जिलों में जाना चाहते हैं उन्हें नहीं भेजकर यहां के प्रशिक्षित बेरोजगारों के संवैधानिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। जनजाति क्षेत्र के हितों को ध्यान में रखते हुए गोविंद गुरु विश्वविद्यालय बांसवाड़ा की स्थापना की गई लेकिन विश्वविद्यालय में एस टी वर्ग का प्रतिनिधित्व नहीं होना तथा भर्तियों में आरक्षण का प्रावधान लागू नहीं करना बैगडोर से भर्तियों की जा रही है। शेड्यूल एरिये के अंतर्गत पिछले कई वर्षों से जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण, राज्य की प्रशासनिक सेवाओं में 6.5% आरक्षण, न्यूनतम अंको की बाध्यता हटाने की मांग पर अमल नहीं किया जाना। कांग्रेस की सरकार में आदिवासियों, दलितों और पिछड़े तबके के लोगों पर आए दिन अन्याय अत्याचार को बढ़ावा मिला चाहे काकरी डूंगरी प्रकरण, कार्तिक भील हत्याकांड, जितेंद्र मेघवाल हत्याकांड, डॉक्टर अनिमेष भील हत्याकांड , इंद्र मेघवाल हत्याकांड, जोधपुर दुष्कर्म प्रकरण आदि का आज तक न्याय नहीं मिला कांग्रेस व भाजपा आदिवासियों के हितेषी हैं तो पांचवी छठी अनुसूची, पेसा एक्ट, और भील प्रदेश की मांग का समर्थन करें तथा मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करें व स्टेट हाईवे से जोड़ा जावे क्योंकि यहां पर 4 राज्यों के लोगों का आवागमन होता है ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें ठीक नहीं होने से दुर्घटना की संभावना रहती है। बांसवाड़ा को पूर्ववर्ती भाजपा व कांग्रेस की सरकारों ने रेल से जोड़ने का झुनझुना आज तक पकड़ा रखा। आजादी से आज तक भाजपा व कांग्रेस ने बारी बारी से आदिवासियों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया लेकिन यहां का युवा और आम जनता समझ चुकी है जिसका आने वाले विधानसभा चुनाव में करारा जवाब मिलेगा।
- Advertisement -

Latest article
अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खण्ड उदयपुर ने ली बैठक दिये निर्देश
बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा -अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खण्ड उदयपुर निरंजन सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में |
शुक्रवार को टीएडी हाल बांसवाडा मे मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिले के संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार बांसवाड़ा दलीप सिंह, सहायक निदेशक नीलम गरासिया, छगन दामा, प्रीतम बामणियाँ, जिले के समस्त कृषि अधिकारियों, समस्त वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक एवं कृषि पर्यवेक्षको ने में भाग लिया।
बैठक में कृषि विभागीय की विभिन्न योजनाओं डीबीटी योजनाओं, जिले में खाद व उर्वरकों की उपलब्धता पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये।
खाद वितरण की जानकारी ली और कहा कि वे अपने जिम्मे के कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा करे।
20 हजार Rs.की रिश्वत लेते रेंजर शांति लाल चावला व् वनपाल लाडजी गरासिया को...
बांसवाड़ा में कार्यालय महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा,रंगे हाथों गिरफ्तार। बांसवाडा में क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम व वनपाल,शांति लाल चावड़ा रेंजर व् लाडजी गरासिया...
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर भागाकोट स्कूल में जिलास्तरीय शुभारंभ,जिला कलेक्टर ने बच्चों के साथ बोले पहाड़े,बच्चों ने 15 तक याद करने का किया वादा banswara
बांसवाड़ा-राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर चिकित्सा विभाग की ओर से भागाकोट स्कूल में जिलास्तरीय शुभारंभ जिला
कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने किया, इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ हिंदी व अंग्रेजी में पहाड़े बोलेजब कलेक्टर स्वयं बच्चों संग पहाड़े बोलने लगे तो पूरा माहौल उत्साह से भर गया। बच्चों ने कलेक्टर डॉ. यादव को वादा किया कि अगली बार उनके आने तक वे सभी 15 तक पहाड़े याद कर लेंगे। इस पर कलेक्टर ने खुशी जताई और बच्चों को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम से पूर्व कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ. राहुल डिंडोर व अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. भरतराम मीणा ने जिला कलेक्टर को कार्यक्रम की जानकारी दी। डॉ. मीणा ने स्वागत संबोधन भी दिया। शिक्षा विभाग की ओर से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार जैन ने स्कूल परिसर में पेड़-पौधों के लिए विशेष अभियान चलाने की घोषणा की। इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया। जनप्रतिनिधि अरविंद डामोर और चंदा डामोर ने माल्यार्पण कर कलेक्टर का स्वागत किया। banswara news