BN बांसवाड़ा न्यूज़ – बजरंग दल द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित धार्मिक ब्रजमंडल यात्रा मेवात के नूंह में हिन्दुओं के आस्था व श्रद्धा के केन्द्र पाण्डव कालीन प्राचीन नल्लहडं शिव मन्दिर की cc धार्मिक यात्रा पर इस्लामिक जेहादियों ने तीर्थयात्रियों पर भारी पथराव, हिंसा, आगजनी और पहाडियों से सीधी गोलियां चलाई गईं हैं, जिसमें सेंकड़ों गाड़ियों क्षतिग्रस्त और आगजनी की भेंट चढी हैं।दो पुलिस के होमगार्ड की मृत्यु हुई है एवं तीर्थयात्री व बजरंग दल कार्यकर्ता घायल हुए हैं। उक्त घटना के विरोध में आज 2अगस्त 2023 को दोपर 12 बजे विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा के बजरंग दल बांसवाड़ा द्वारा जिला स्तर पर इस्लामिक जेहाद, आतंकवाद के विरुद्ध व्यापक प्रदर्शन कर इस्लामिक जेहादियो का पुतला दहन किया गया । विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा के जिला प्रचार व प्रसार प्रमुख तरुण कुमार अडीचवाल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का नेतृत्व जिला संयोजक बजरंग दल शंकर रलोतिया के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विहिप विभाग संगठन मंत्री बापू सिंह राठौड़ जिला धर्माचार्य संपर्क प्रमुख कमल पहलवान धर्म प्रसार जिला प्रमुख रमेश तेली जिला महाविद्यालय प्रमुख रतन गमोट जिला व्यायामशाला सह प्रमुख हरीश पवार ललित सांवरिया सुभाष नायक व अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
