10 स्मार्ट फोन टीएडी मंत्री बामनिया ने दिए लाभार्थियों को ,

0
181
BN banswara news.
BN banswara news

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – बांसवाड़ा लाभार्थियों को स्मार्ट फोन देते टीएडी मंत्री बामनिया,इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना में बांसवाड़ा के लाभार्थियों को भी मिले मोबाइल हरिदेव जोशी रंगमंच में जिला स्तरीय कार्यक्रम में लाभार्थियों को 10 स्मार्ट फोन टीएडी मंत्री बामनिया ने दिए ,इस अवसर पर बांसवाड़ा के कलेक्टर प्रकाश चन्द्र शर्मा ,कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश चन्द्र पंड्या ,सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी, समाज सेवक विकेश मेहता भी मौजूद रहें, योजना का आगाज गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बटन दबाकर , इंटरनेट कनेक्टिविटी से किया ,साथ ही बाकि बचे लाभार्थियों को कब, कहा और कैसे मिलेंगे मोबाइल सत्येंद्र शाह ने बताया,

BN banswara news 1 2
BN banswara news 1 2


70 साल की बूढी बुजुर्ग गरीब महिला माहीडेम निवासी भी हुई खुश,मुख्य मंत्री अशोक गेहलोत को दिया आशीर्वाद हाथ जोड़कर ,ये बुजुर्ग महिला भी स्मार्ट फोन का मेसेज देखकर पहुंची बहु के साथ हरिदेव जोशी रंगमंच बांसवाड़ा में, कहने लगी इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन मिलेगा तो मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया के गांव मलवासा में ब्याई बेटी से करुँगी बात रोजाना माहीडेम से,

BN banswara news 16
BN banswara news 16

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here