कुशलगढ टिमेडा रोड पर अध्यापक के साथ हुई लूट की वारदात का खुलासा, 04 अभियुक्त को किया गिरफ्तार,

0
367
BN banswara news
BN banswara news

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – प्रार्थी वालसिह पिता बाबु जाति डामोर भील उम्र 29 साल पेषा अध्यापक निवासी जाडी कलिजरा थाना कुशलगढ ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि, दिनांक 05.08.2023 को करीब 8.00 पर कुशलगढ – टिमेडा रोड पर गांव धोलाखेंरिया मे अज्ञात व्यक्तियों ने मेरी मोटरसाईकिल होडा लिवो आरसी नम्बर आरजे 03 डीएस 6908 व मेरे साथी दिलीप का बैग छीन कर ले गये, रिपोर्ट करता हुँ। जिस पर प्रकरण संख्या 163 / 2023 अपराध धारा 392 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया । प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुऐ अभिजीत सिहं पुलिस अधीक्षक, बांसवाडा के दिशा निर्देशन व कानसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बांसवाडा व गोपाललाल पुलिस उप अधीक्षक बागीदौरा के निकट पर्यवेक्षण में थानाधिकारी कलिंजरा सवाईसिंह पु. नि. के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर मुल्जिमान की तलाश आरम्भ की गई। दौराने तलाश टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि प्रदीप उर्फ सतीश पिता मगु जाति बामनिया निवासी ढेबरी कलू थाना कलिंजरा, मनीष पिता हिमजी जाति हाडा निवासी बिछावाडा थाना कलिंजरा, पप्पु पिता मोगजी जाति हाडा निवासी बिछावाडा थाना कलिंजरा व विकेश पिता सुका जाति वडकिया निवासी बिलडी थाना कलिंजरा की घटना में संलिप्तता हो सकती है। जिस पर हर चारों संदिग्धों को डिटेन कर पूछताछ की तो हर चारों ने लूट की घटना करना स्वीकार किया है। प्रकरण मे आरोपीगण से गहनता से पुछताछ जारी हो, आरोपीगण से प्रकरण मे लूट की गई मोटरसाईकिल व बैग बरामद करने का प्रयास जारी है। तरीका वारदात :- पूछताछ पर अभियुक्तगण ने बताया कि, हर चारों अभियुक्तगण दिनांक 05.08.2023 को चरखनी गांव मे शराब पीकर वापस अपने घरों पर आ रहे थे कि, कुशलगढ टिमेडा रोड पर आरोपीगण से प्रकरण में लूट की गई मोटरसाइकिल व बैग बरामद करने का प्रयास जारी है। तरीका वारदात :- पूछताछ पर अभियुक्तगण ने बताया कि, हर चारों अभियुक्तगण दिनांक 05.08.2023 को चरखनी गांव मे शराब पीकर वापस अपने घरों पर आ रहे थे कि कुशलगढ – टिमेडा रोड पर गांव धौलाखेरीया मे अभियुक्तगण को मामले का प्रार्थी अपने साथी के साथ मोटरसाईकिल रोड पर साईड मे खडी कर पेशाब करने गया हुआ तथा बैग मोटरसाईकिल पर ही पड़ा था। जिस पर अभियुक्तगण, प्रार्थी व उसके साथ को स्वयं सहायता समूह का कार्मिक समझ, उनके पास स्थित बैग को लूटने के उद्देश्य से प्रार्थी व उसके साथी के पास गये तथा गांव की लडकी को भगाकर ले जाने का आरोप लगाकर प्रार्थी व उसके साथी के साथ मारपीट कर प्रार्थी की मोटरसाईकिल व उसके साथी का बैग छीनकर भाग गयें।
गिरफतार अभियुक्तः— 1. प्रदीप उर्फ सतीश पिता मगु जाति बामनिया उम्र 20 साल निवासी ढेबरी कलू थाना कलिंजरा, 2. मनीष पिता हिमजी जाती हाडा उम्र 19 साल निवासी बिछावाड़ा थाना कलिंजरा 3. पप्पू पिता मोगजी जाती हाडा उम्र 19 साल निवासी बिछावाड़ा थाना कलिंजरा 4. विकेश पिता सुका जाती वडकिया उम्र 24 साल निवासी बिलड़ी थाना कलिंजरा ,

सराहनीय कार्य करने वाली टीम

  1. सवाईसिंह थानाधिकारी थाना कलिंजरा,
    2.विनोद कुमार सउनि, (विशेष योगदान) 3.चन्दुलाल हैड कानि थाना कलिंजरा (विशेष योगदान)
  2. प्रवीण पाटीदार कानि थाना कलिंजरा, (विशेष योगदान) 5.जयसिंह कानि थाना कलिंजरा,
  3. हरेन्द्रसिह कानि थाना कलिंजरा,
  4. संजयपाल सिह कानि थाना कलिंजरा,
  5. कैलाश पाटीदार कानि थाना कलिंजरा, (विशेष योगदान)
BN banswara news 18
BN banswara news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here