इंस्टाग्राम आईडी हैकर कपिल लबाना गिरफ्तार 20 लाख रुपए 650 लोगो से ठगे ,

0
626
BN Banswara News Mirza
BN Banswara News Mirza

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – कार्यालय पुलिस अधीक्षक, जिला बांसवाड़ा (राज.) साइबर पुलिस थाना बांसवाडा की बड़ी कार्यवाही
इंस्टाग्राम आईडी हैक कर ऑन लाईन ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार अब तक 650 ईस्टाग्राम आईडी हैक कर 20 लाख रूपये की ठगी कर चूका है। आरोपी के कब्जे से 20 सीम कार्ड, 18 एटीएम कार्ड, 5 मोबाईल एक मोटरसाईकिल व 15 हजार रूपये नगद बरामद ।

BN banswara news 28
BN banswara news 28

साइबर पुलिस थाना बांसवाड़ा पर जरीये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि गढ़ी थाना सर्कल के मोर गावं में एक संदिग्ध व्यक्ति जिसका नाम कपिल पिता मणिलाल जाति लबाना उम्र 20 साल निवासी डुंगरी टाण्डा पुलिस थाना गढ़ी जिला बांसवाड़ा का है, जो साइबर अपराधो में लिप्त हो ऑनलाईन इंस्टाग्राम आईडीज हैक कर लोगो से ठगी करता है। जिस पर संदिग्ध कपिल लबाना की तलाश हेतु जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कानसिंह भाटी के निर्देशन एवं वृत्ताधिकारी एवं थानाधिकारी साइबर थाना सूर्यवीर सिंह राठौड के सुपरवीजन में साइबर थाना टीम रमेश कटारा उप निरीक्षक राकेश कुमार हैड कानि, महेन्द्रसिंह कानि, समुन्दर कानि प्रभूलाल कानि द्वारा गढी थानाधिकारी देवीलाल की सहायता प्राप्त कर साइबर फोडस्टर कपिल लबाना पिता मणीलाल लबाना निवासी मोर थाना गढ़ी को गिरप्तार किया गया जिसके कब्जे से 20 सिमकार्ड, 18 एटीएम कार्ड… 05 मोबाईल, एक मोटरसाइकिल व 15000 रूपये नकद तथा हैंकिंग की किताब आदि जब्त किये गये ।

BN banswara news 29
BN banswara news 29

आरोपी के विरुद्ध साइबर अपराध पाया जाने से साइबर थाना बांसवाडा में प्रकरण संख्या 11 / 2023 अन्तर्गत धारा 419,420, 467,468 भादस व 66सी व 66डी आईटी एक्ट मे दर्ज किया गया। उक्त आरोपी द्वारा करीब 650 इंस्टग्राम आईडी हैक कर करीब 20 लाख रूपये लोगो से ठगे जाना ज्ञात आया है।आरोपी ने दो साल पूर्व सीकर में हैकर्स से प्रशिक्षण प्राप्त कर ऑन लाईन ठगी का कार्य शुरू किया। नई ठगी करने के तरीके सिखने के लिये उसने ऑन लाईन एक बुक HACK THE TECH EVEN YOU CAN HACK जिसका लेखक RAJAT GROVER खरीदी और उससे भी ऑन लाईन ठगी करने के तरीके सीखे । आरोपी से विस्तृत पूछताछ जारी है।
कार्रवाही को अंजाम देने वाली पुलिस टीम,

  1. देवीलाल मीणा थानाधिकारी गढी
  2. रमेश कटारा उपनिरीक्षक साइबर थाना
  3. राकेश कुमार हैड कानि साइबर थाना
  4. महेन्द्र सिंह कानि. साइबर थाना
  5. प्रभूलाल कानि साइबर थाना
  6. समुन्दर कानि साइबर थाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here