यातायात पुलिस बांसवाड़ा कार्यालय प्रभारी का शहरवासियों ने अनुरोध, कि दिनांक 15.08.2023 को कुशलबाग मैदान में स्वतन्त्रता दिवस मनाया जायेगा जिसमे यातायात व्यवस्था निम्न रहेगी ।
- अग्रसेन तिराया जवाहर पुल से पुराना बस स्टेण्ड तक वाया सूचना केन्द्र मार्ग प्रातः 8. 00 ए.एम से कार्यक्रम समाप्ति तक आवागमन पूर्णरूप से बन्द रहेगा ।
- दाहोद रोड़ व डुंगरपुर रोड पर आने व जाने वाले भारी वाहन (बस, मिनी बस) व मिडियम वाहन पोस्ट ऑफिस तिराया से मोहन कॉलोनी, प्रताप सर्कल, लिक रोड़ होते हुए संचालित होगे।
- अग्रसेन तिराये जवाहर पुल से गॉधी मुर्ति होते हुए पुराना बस स्टेण्ड छोटे मोटे वाहन संचालित होगे ।
