BN बांसवाड़ा न्यूज़ – कुवैत में प्रवासी युवाओं ने मनाया स्वतंत्रता दिवस भारतीय मूल के कुवैत में प्रवासी युवाओं द्वारा तिरंगा केक काटकर स्वतंत्रता दिवस मनाया एवं एक दूसरे को गले लगकर बधाई दी गई। युवा मनीष पंचाल ने बताया की भारतीय युवाओं द्वारा कुवैत में विगत कई वर्षों से केक काटकर स्वदेश प्रेम का उदाहरण दिया जाता आ रहा है। इस अवसर पर राजा कलाल,जसवंत कलाल,विधान कलाल,लखन कलाल,मनीष कलाल,खलील शेख,दुर्गाप्रसाद सहित युवा मौजूद रहे,
