BN बांसवाड़ा न्यूज़ – इसी देश भक्ति के गीत के साथ देहलीगेट मित्र मण्डल के77वे योमे आज़ादी के जश्न का आगाज हुआ।
आज के इस योमे आजादी के जश्न की सदारत वार्ड60की पार्षद नेहा कुमावत साहिब व महमाने ख़ास हाजी मोहम्मद हारून ,मोहम्मद रफ़ीक उर्फ गुड्डन भाई, केबिन मित्र मण्डल के अध्यक्ष भैरूसिंह, हेमू साहू रहे।पार्षद ने देहली गेट मित्र मंडल के एकता व संगठन की तारीफ की,नगर निगम के अलावा कोई और दुख दर्द के काम मे भी मुजे याद मरोगे तो मे सेवा के लिए हिजीर हो जाउगी,आजादी के जश्न को कामयाब बनाने मे जनाब उबेद रजा भाई, अम्बालाल भाई, का सराहनीय सहयोग रहा। योमे आजादी के जश्न मे हैदर अली,रमजान भाई पेंटर,हमीद खान पठान,पायलेट आरिफ खान, इलियास मक्कड़,हुसैन भाई,इकबाल शेख भुरू फोटो ग्राफर ,मिस्त्री इस्तियाक खान सोहनलाल बारबर किशन, भोई कुसु गमेती, भमरू सिंह व देहलीगेट के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।यह जानकारी देते हुवे मित्रमण्डल के सयोंजक मिस्त्री जाकिर शाह ने बताया कि प्रोग्राम का संचालन सय्यद A.K.दीवान ने शायराना अंदाज मे आजादी के शहीदों को याद कर अपनी नज्म/कविता, अम्रत उत्सव है आया ,तरिंगा फहराते चलो,पढ़ कर अपनी पहचान बताई, साथ ही अबरार एहमद सेवा मंदिर वाले द्वारा भारत की एकता का गीत पढा।प्रोग्राम के आखिर मे उबेद रजा ने सभी हजरात का शुक्रिया अदा किया।
