BN बांसवाड़ा न्यूज़ – भीलप्रदेश विद्यार्थी मोर्चा बाँसवाड़ा द्वारा गोविन्द गुरु राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य के मार्फ़त मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया जिसमें मोर्चा के कमलेश चरपोटा ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने 12 अगस्त को दिन में प्रेस वार्ता में छात्र संघ चुनाव नहीं करवाने को कहा जिसमे लिंग दो कमेटी की पालना न करना बताया और आधी रात को एक आदेश जारी किया जिसमें सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों को आदेश भेजा जिसमें छात्र संघ चुनाव ना करवाने का कहां गया है उसमें लिंग दो कमेटी के नियम की पालना ना करना व नई शिक्षा नीति 2020 लागू करने का हवाला दिया गया है लिंग दो कमेटी की पालना करवाना राज्य सरकार प्रशासन कुलपति व प्राचार्य की होती है और छात्र संघ चुनाव छात्रों के लिए एक त्यौहार है लोकतंत्र की पहली सीढ़ी है राजस्थान के मुखिया स्वयं छात्र राजनीतिक से अपना जीवन शुरु कर के मुख्यधारा की राजनीतिक में गए हैं और आज प्रदेश के मुख्यमंत्री है और राजस्थान के अन्य कई राजनेता छात्र राजनीतिक से ही मुख्यधारा की राजनीतिक में गए हैं और भारत के अन्य राज्यों में भी छात्र संघ चुनाव हो रहे हैं तो छात्र संघ चुनाव करवाने का जो काला फरमान जारी किया है उसे तुरंत वापस लिया जाए और छात्र पिछले कई वर्षों से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं जिसमें अगर अभी चुनाव नहीं कराए तो कहीं विद्यार्थी अपनी उम्र पूरी कर लेंगे या पढ़ाई पूरी होने के चलते महाविद्यालय व विश्वविद्यालय में चुनाव नहीं लड़ पाएंगे छात्र संघ चुनाव बंद करवाना सरासर लोकतंत्र की हत्या है छात्रों की हक अधिकार छीनना है छात्रसंघ चुनाव आप पहले की भांति यथावत रखें, क्योंकि ये लोकतंत्र की पहली सीढ़ी हैं, जिससे विद्यार्थियों को सिखने मिलता हैं! विद्यार्थियों के साथ जो समस्या आती हैं, उसके खिलाफ छात्रसंघ अपनी आवाज बुलंद कर सकते हैं समय रहते छात्रसंघ चुनाव करवाए जाए इस मौके पर जिला संयोजक सजंय मईड़ा , जिला सहसंयोजक महेश गरासिया , जिला महासचिव केलाश निनामा , जिला महामंत्री केलाश डामोर , छात्रसंघ संयुक्त सचिव दशरथ डिंडोर , ब्लॉक संयोजक राजेश डिंडोर , आत्माराम , छात्र प्रतिनिधि मोहनलाल कटारा , दौलतराम , बहादुर निनामा , रितेश निनामा एवं समस्त विद्यार्थी मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद रहे यह जानकारी मीडिया प्रभारी कमलेश चरपोटा ने दी !