छोटी सरवन में ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक का शुभारंभ,

0
114
BN banswara news
BN banswara news

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – छोटी सरवन में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता का शुभारंभ रा उ मा वि छोटी सरवन के खेल मैदान में हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्य मंत्री अर्जुन बामणिया ने कहा कि कम्प्यूटर और जनसंचार क्रांति के प्रतीक राजीव गांधी थे इसी कारण इस खेल प्रतियोगिता का नाम राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक नाम रखा गया है।राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेलों में खेलने वालों के लिए सरकार द्वारा 2% आरक्षण का प्रावधान किया गया है। आप सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर उसका लाभ ले। जितने शिक्षक साथी है उनसे निवेदन है कि गांवों की प्रतिभाओं को संवारने का कार्य आपको करना है।खेलों के साथ सरकार की पढ़ाई से सम्बंधित विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी मंत्री ने खिलाड़ियों से आह्वान किया। मंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों के प्रति मेरा प्रेम इसलिए है क्योंकि मैं भी एक खिलाड़ी था।इन खेलों में प्रत्येक खेल में प्रथम आने वाली टीम की 11000 रुपये, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 7000 रुपये एवं छोटी सरवन ब्लॉक से जो टीम राज्य स्तर पर जाएगी उसको 51000 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की साथ ही इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत पात्र महिलाओं को मोबाइल एवं अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना के तहत फूड पैकेट के वितरण का शुभारंभ भी किया।अतिथियों को स्वागत उद्बोधन देते हुए सीबीईओ गायत्री स्वर्णकार ने कहा कि ये प्रतियोगिता नई प्रतिभाओ को तराशने में हम सबकी मदद करेगी।

BN banswara news 45
BN banswara news

अल्प निवेदन पर सभी अतिथि इस कार्यक्रम में पधारे ये पूरे ब्लॉक के लिये गर्व का विषय है।आप सभी अतिथियों से अपेक्षा है कि भविष्य में भी ऐसे ही हर कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे।ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष अंकित निनामा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ियों को बधाई कि आप सभी ग्राम पंचायत स्तर का टूर्नामेंट जीतकर आये है।मुख्यमंत्री जी की भावना है कि ग्रामीण अंचल की प्रतिभा कैसे आगे आये उसको लेकर ये ओलंपिक आयोजित किये जा रहे हैं।उप प्रधान मनोहर खड़िया ने कहा कि पिछले साल भी आप सबने बड़े उत्साह से इन खेलों में भाग लिया इसी को देखते हुए इस साल सांस्कृतिक क्रियाकलापों को बढ़ावा देने के लिए युवा महोत्सव का आयोजन किया गया।आप खेल में जीतते हो या हारते हो उसका महत्व नहीं है लेकिन ग्राउंड पर आप कितने अनुशासित है ,आपका व्यवहार कैसा ये ज्यादा महत्वपूर्ण है।वरिष्ठ अधिवक्ता केशवचन्द्र निनामा ने कहा कि मुख्यमंत्री और सरकार का उद्देश्य है कि हमारे क्षेत्र के बच्चें प्रत्येक क्षेत्र में आगे आये।प्रत्येक खिलाड़ी नशामुक्ति और अनुशासन को अपने जीवन में अपनाएगा तो सफलता जरूर मिलेगी।अर्जेंटीना का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी मैराडोना नशे की लत के कारण ही मृत्यु को प्राप्त हुआ ऐसे में सभी खिलाड़ियों को नशा नहीं करना।अध्यक्षीय उद्बोधन प्रधान संगीता मईड़ा ने दिया एवं खिलाडियों को शपथ ग्रहण करवाई।कार्यक्रम के प्रारंभ में मार्च पास्ट हुई एवं खेल प्रतियोगिता का परिचय वीरचन्द मईड़ा द्वारा दिया गया।आभार प्रदर्शन सहायक विकास अधिकारी हरीश जी सोनी ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन मयूर पँवार ने किया। कबड्डी का उद्घाटन मैच छोटी सरवन और हरनाथपूरा के बीच हुआ।

BN banswara news 46
BN banswara news 46

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here