स्काउट गाइड की अधिवेशन संगोष्ठी,बड़ोदिया में,

0
97
BN banswara news
BN banswara news

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ बागीदौरा की स्काउट गाइड अधिवेशन संगोष्ठी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ोदिया में मुख्य अतिथि डीवाईएसपी गोपाल अध्यक्ष हीरालाल जी जैन विशिष्ट अतिथि कांतिलाल जोशी हरीश उपाध्याय विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुभूति जैन प्रधानाचार्य सुशील सोनी स्काउट मास्टर जगजीकटारा, पुनीत आमेटा के सानिध्य में अधिवेशन व संगोष्ठी का शुभारंभ मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर प्रार्थना दया कर दान भक्ति के साथ शुभारंभ हुआ स्व परिचय के बाद सहसचिव सुरेश चंद्र गांधी ने गत वर्ष की संगोष्ठी का प्रतिवेदन वाचन किया सचिन अश्विन जोशी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया आय वय बजट कोषा अध्यक्ष बसंत कांत शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर उपखंड मुख्यालय से पधारे डीवाईएसपी गोपाल को स्कार्फ पहना कर स्वागत किया गया डीवाईएसपी ने अपने व्याख्या ने बताया कि हमें सड़क सुरक्षा संबंधी सभी नियमों का पालन करना है वाहन चलाते समय हेलमेट व, बेल्ट का उपयोग करना है धूम्रपान कर वाहन नहीं चलाना है वाहन संबंधी बीमा के कागज पूर्ण होने चाहिए वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करें इसकी जानकारी अपने विद्यालय में अपने छात्रों को देनी है इस अवसर पर कांतिलाल जोशी ने कहा कि सभी विद्यालयों में स्काउट ग्रुप का संचालन होना चाहिए प्रत्येक बुधवार एव शुक्रवार को दया कर दान भक्ति की प्रार्थना विद्यालय में होनी चाहिए, इस अवसर पर हीरालाल जैन अपने स्काउट जीवन में किस प्रकार संचालन किया उनकी जानकारी दी विद्यालय प्रधानाचार्य अनुभूति जैन ने अपने विद्यालय में संगोष्ठी आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्ति की एवं सभी पधारे हुए स्काउट बंधुओं का शब्द सुमन व स्वागत अभिनंदन किया इस अवसर पर हरीश उपाध्याय कहां की प्रत्येक विद्यालय में स्काउट मास्टर होना चाहिए जोकि 8 छात्रों का ग्रुप तैयार कर विद्यालय में स्काउट गतिविधियों का संचालन होना चाहिए सुशील सोनी ने स्काउट गतिविधियों को चलाने में जो कठिनाई आ रही है उसकी जानकारी दी इस अवसर पर इस वर्ष 31 दिसंबर को सेवानिवृत होने वाले स्थानीय संघ के कोषाध्यक्ष स्काउट मास्टर बसंत शर्मा का स्काउट परिवार की ओर शाल उड़ाकर अभिनंदन पत्र द्वारा सम्मान किया गया बसंत शर्मा द्वारा स्थानीय संघ को एक रेडियो सेट भेंट किया गया संगोष्ठी में स्काउट मास्टर जुगल शर्मा, स्काउट मास्टर कांतिलाल कटारा जुगल भट्ट प्रमोद जोशी गुंजन जोशी ने सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम का संचालन सचिव अश्विन जोशी द्वारा किया गया आभार की रस्म स्काउट मास्टर दिनेश चरपोटा द्वारा किया गया सचिव अश्विनी जोशी ने बताया कि 19 अगस्त को गांगड़तलाई ब्लॉक में मां शारदे महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन होगा इस अवसर पर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया, राष्ट्रगान के साथ संगोष्ठी का समापन हुआ,

BN banswara news 51
BN banswara news 51

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here