मजदूर संघ कार्यालय बांसवाड़ा में भारतीय किसान संघ की जिला स्तरीय बैठक हुई,

0
82
BN banswara news
BN banswara news

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – जिसमें पूरे जिले में गांव पंचायत एवं इकाई स्तर पर के पदाधिकारी की सदस्यता अभियान के बारे में विशेष चर्चा कि गई ,भारतीय किसान संघ की सदस्यता शुल्क ₹10 और यह गैर राजनीतिक संघठन है सभी कार्यकर्ताओं द्वारा 50000 सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया सज्जनगढ़, कुशलगढ़, आनंदपुरी, गाँगडतलाई यूरिया खाद की किसानों के लिए बहुत भारी समस्या है जिसमें किसानों ने बताया कि 400 से 450 प्रति बैग लिया जा रहा है भारतीय किसान संगठन के अध्यक्ष कुशलगढ़ और सज्जनगढ़ के द्वारा यह लिखित में जानकारी मिली और यह कलेक्टर साहब को ज्ञापन पेश करेंगे 2022 खरीफ फसल का आपदा द्वारा नुकसानी का लाभ नहीं मिला जिससे किसान भयंकर आकर्षित है आज के बैठक में जिला अध्यक्ष खेमजी पाटीदार संभाजी अध्यक्ष रणछोड़ जी पाटीदार जनजाति अध्यक्ष फूलचंद पारगी समाजसेवी गोपाल पंडाया एवं और नटवरलाल कलाल दीपा भाई, कालूराम, भाई हीरजी भाई संरक्षक एवं अन्य किसान मौजूद रहे।

BN banswara news 49
BN banswara news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here