विश्व फोटोग्राफी दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन,

0
103
BN banswara news
BN banswara news

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – विश्व फोटोग्राफी दिवस पर बांसवाड़ा फोटोग्राफर एसोसिएशन के सानिध्य में मानव सेवा हेतु रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष राहुल सराफ के नेतृत्व में किया गया इस आयोजन पर बांसवाड़ा जिले के फोटोग्राफर बंधुओं ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा एक मिसाल कायम की, रक्तदान शिविर में सुशील श्रीमाल, हर्ष बोहरा, दीपक जूना, राकेश राजस्थानी, त्रिभुवन सोमपुरा, सुरेश कलाल, तरुण सोनी, पीयूष दोषी, रवि चरपोटा, रवि पंचाल, दीक्षित जोशी, सोनू लोहानी, राहुल स्वामी, सोनू सिंह राठौड़, सनी आहूजा, कल्पेश मालीवाड़, व बहादुर सिंह निनामा ने रक्तदान किया बांसवाड़ा फोटोग्राफर एसोसिएशन ने रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मान किया इस अवसर पर बांसवाड़ा फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने सभी फोटोग्राफर बंधुओं का आत्मीय आभार एवं अभिनंदन किया तथा भविष्य में भी मानव सेवा हेतु रक्तदान करने की सभी फोटोग्राफर बंधुओ से अपील की है सचिव राकेश राजस्थानी ने सभी सदस्यों को वर्ष में कम से कम 2-3 बार रक्तदान कर मानव सेवा हेतु प्रयासरत रहने की अपील की। इस आयोजन पर फोटोग्राफर एसोसिएशन के प्रशिष जैन, यश सराफ, पृथ्वीसिंह, कपिल शर्मा, चरण सिंह, व अन्य सदस्य मौजुद रहे,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here