BN बांसवाड़ा /न्यूज डेस्क द्वारा – यह पर्व सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को प्रति वर्ष मनाया जाता है । इस व्रत को करने से ऐसा माना जाता है कि अखंड सौभाग्यवति का आशीर्वाद प्राप्त होता है और दांपत्य जीवन सुखमय होता है और कुंवारी कन्या को सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है, इस पर्व पर महिलाओ द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया , इस दिन झुला झूलने का महत्व होता है, यह पर्व मधु शर्मा, भारती शर्मा, पुष्पा शर्मा, उषा शर्मा , नीतू शर्मा, मंजू शर्मा, सावित्री शर्मा, सुशीला शर्मा, गीता शर्मा , पिंकी, मीना जांगिड, मंजू शर्मा , पूनम, रिंकी, धन्वन्तरी, मंजू शर्मा, प्रीति, गायत्री, सुमन, सीमा, चन्द्रकला, कपिला, हंसा शर्मा, मितु, अनुराधा, रेणु , रिंकू, सोना आदि ने मनाया,
