BN बांसवाड़ा न्यूज – राजतालाब क्षेत्र के शाही दरवाज़ा स्थित मखदूम क्लिनिक पर कराटे चैंपियनशिप , डूंगरपुर में गोल्ड मेडल व सिल्वर मेडल जितने वाले बच्चो को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज. अधिकारी कर्मचारी माईनोरिटी एसोसीएशन ज़िला बांसवाड़ा के ज़िला अध्यक्ष इकरामुद्दीन शेख व ज़िला संयुक्त सचिव डा. अमानुल्लाह खान ने बच्चो का मल्यारपण किया व मेडल व प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया मास्टर ट्रेनर शेहनाज़ ने भी गोल्ड व कांस्य मेडल हासील कीया व बताया कि बांसवाड़ा के होनहार बच्चो ने मुंसिपल कौंसिल डूंगरपुर ( राज. ) के द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी कमयूनिटी हाल डूंगरपुर में 13 August, 2023 को ज़िला कराटे चैंपियनशिप 2023 में भाग लिया व मेडल प्राप्त किये
- मोहम्मद् हारून – गोल्ड मेडल
- मोहम्मद् अमीर हमज़ा – सिल्वर मेडल
- पुष्य टेलर – सिल्वर मेडल
- हेमी टेलर – ब्रोंज मेडल
- मोहम्मद् हुसैन – गोल्ड मेडल
प्राप्त कर बांसवाड़ा का नाम रोशन किया है इस से सभी बच्चो और युवाओं में आत्म रक्षा व बेहतर स्वास्थ्य को ले कर जागरूकता पैदा होगी कार्य क्रम में अब्दुल समद ने सहयोग प्रदान किया,