BN बांसवाड़ा न्यूज – भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती के नेतृत्व में भरतपुर संभाग के कार्यकर्ताओं ने जिला कैलेक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया एवं ज़िलाधीश कार्यालय पर पहुँच कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष हमीद मेवाती ने मौजूदा राजस्थान कांग्रेस सरकार को अल्पसंख्यक एवं महिला विरोधी करार दिया और कहा कि इस सरकार ने केवल अल्पसंख्यक समाज से वादा ख़िलाफ़ी की है,आगामी विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यक समाज कांग्रेस पार्टी को निर्णायक सबक़ सिखाएगा साथ ही उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ख़ुद को अल्पसंख्यक समाज का हितैषी बताते है जबकि सत्य कुछ और है थोथी झूठी घोषणाएँ करके अल्पसंख्यक समुदाय को गुमराह करते है जबकि गत 4.5 वर्षों में अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार ने अल्पसंख्यक समाज के हितों को नुक़सान पहुँचाया है

,चाहे वो आरपीएससी में सदस्य बनाये जाने मामला हो ,अन्य सेवाओं में आईएएस बनाये जाने का मामला हो हमेशा से ही कांग्रेस सरकार अल्पसंख्यक समाज को दरकिनार करती है अल्पसंख्यक समाज अब जागरूक हो गया है और झूठे वादो और झाँसो में नहीं आने वाला जिस प्रकार से प्रशासन भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ भेद भाव कर रहा है इसका हिसाब भी किया जाएगा धरने की अनुमति नहीं दी गई भीषण गर्मी होने के बावजूद भी कोई व्यवस्था नहीं की गई। मदरसों के पैराटीचरो से झूठे वादे कर वोट लिए मगर आज भी उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया,अनेकों मुद्दों पर अल्पसंख्यक समाज के हितों पर कुठाराघाट किया गया, इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री मनोज भारद्वाज, मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अयूब खान, सरदार कुलवंत सिंह, सम्भाग के धौलपुर जिला अध्यक्ष सगीर खान, करौली जिला अध्यक्ष आलानूर खान, भरतपुर जिला अध्यक्ष याकूब खान राजपूत, पूर्व जिला अध्यक्ष अली हुसैन, सवाई माधोपुर पूर्व जिला अध्यक्ष उमर गद्दी, सफीक सरपंच, कल्लू खान,समीर खान, फिरोज खान, रहमान खान, यासीन खान,सोशल मीडिया प्रभारी आरिफ खान धीमरी, जिला मंत्री साहिल खान, नूरानी खान, सुखपाल सिंह, थलपत सिंह,बर्फीना खान, जमशेद खान, मुबारिक खान सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

